December 23, 2024

Pradhan Express

News Portal

26-27 अगस्त को मथुरा में भाकियू लोकशक्ति का राष्ट्रीय चिंतन शिविर का आयोजन

 26-27 अगस्त को मथुरा में भाकियू लोकशक्ति का राष्ट्रीय चिंतन शिविर का आयोजन

गाजियाबाद। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्योराज सिंह ने कहा भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के सभी सिपाही व जिला तहसील, ब्लॉक व मंडल, प्रदेश तथा राष्ट्रीय स्तर के सभी पदाधिकारियों से जोडकर निवेदन है कि, अपने अपने जत्थे के साथ मथुरा जनमाष्टमी के महोत्सव पर भारी संख्या में रेल के साथ 26-27अगस्त को डैम्पियार नगर मथुरा किसान भवन में आकर राष्ट्रीय अधिवेशन की शोभा बढायेंगे और अभी से मथुरा शिविर की अपनी अपनी शोसल मीडिया पर प्रचार प्रसार भी करेंगे। ताकि सरकार के कानों तक आवाज जाए कि मथुरा शिविर में भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के सिपाहियों का भारी अंबार लगने जा रहा है।

इसके लिए सबके द्वारा फेसबुक पर लाईव आकर लोगो या स्टीकर बनाकर, लिखकर अलग अलग तरीके से शोसल मीडिया पर अभी से और आज ही से प्रचार प्रसार शुरू कर दिया जाए ।

साथ ही यह सूचना प्रत्येक पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं तक वाट्सएप के माध्यम से पहुंचाई जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नं की जाय।

news