December 23, 2024

Pradhan Express

News Portal

फ्रैंच ओपन: सेमीफाइनल में नदाल, जोकाविच आमने सामने

पेरिस। टेनिस स्टार राफेल नडाल ने फ्रेंच ओपन में पहला सेट गंवाने के बाद भी रिकॉर्ड 14वीं बार सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रहे। 13 बार के फ्रेंच ओपन चौम्पियन नडाल ने 10वीं वरीयता प्राप्त अर्जेंटीना के डिएगो श्वार्त्जमैन को हराया। नडाल तीसरे सेट में 4-3 से पीछे थे, लेकिन लगातार 9 गेम जीतकर मैच अपने नाम करने में कामयाब रहे। अब उनका सामना शीर्ष वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविच से होगा। जोकोविच ने नौवीं वरीयता प्राप्त माटेओ बेरेतिनी को हराया। दूसरा सेमीफाइनल दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी स्टेफानोस सिटसिपास और छठी रैंकिंग वाले अलेक्जेंडर ज्वेरेव के बीच होगा। अगले सप्ताह 35 वर्ष के होने जा रहे नडाल का रोलां गैरो पर रिकॉर्ड 105- 2 का है।
नडाल फ्रेंच ओपन में 14वीं बार, जबकि जोकोविच 11वीं बार सेमीफाइनल में पहुंचे हैं।ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में जोकोविच 40वीं और नडाल 35वीं बार अंतिम चार में जगह बनाने में सफल रहे। नडाल और रोजर फेडरर ने 20, जबकि जोकोविच ने 18 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं। ये दोनों खिलाड़ी 58वीं बार एक-दूसरे का सामना करने वाले हैं। जोकोविच अभी 29-28 से बढ़त पर हैं, लेकिन ग्रैंड स्लैम में नडाल 10-6, जबकि फ्रेंच ओपन में 7-1 से बढ़त पर हैं। इससे पहले महिला वर्ग में मारिया सक्कारी ने गत चौम्पियन इगा स्वियातेक के फ्रेंच ओपन में 11 मैचों और 22 सेट के विजय अभियान को तोड़कर पहली बार ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में प्रवेश किया। 17वीं वरीयता प्राप्त सक्कारी ने स्वियातेक को मात दी।उनके अंतिम चार में पहुंचने से सुनिश्चित हो गया कि इस क्ले कोर्ट टूर्नामेंट में कोई नया ग्रैंड स्लैम चौम्पियन बनेगा।
सेमीफाइनल में चारों महिलाएं पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के अंतिम चार में पहुंची हैं।पेशेवर टेनिस के दौर में दूसरी बार ही ऐसा हुआ है। इसके पहले 1978 ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में सभी खिलाड़ी पहली बार अंतिम चार में पहुंची थीं। सक्कारी का सामना गैर वरीय बारबोरा क्रेसिकोवा से होगा, जबकि अनास्तासिया पी की टक्कर तामारा जिदांसेक से होगी। बारबोरा ने 17 वर्ष की कोको गॉ को मात दी।

news