January 15, 2026

Pradhan Express

News Portal

ठेकेदार की दादागिरी

धारचूला। इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति जोकि सड़क निर्माण में ठेकेदार है कुछ लोगों को डरा धमका रहा है। जिसके द्वारा अपने विडियो में पुलिस और कोतवाली के साथ ही विधायक व जनप्रतिनिधियों को जेब में रखने की बात कही जा रही है। धमकाने वाला व्यक्ति क्षेत्र में इन दिनों सीमांत के धारचूला तहसील के एलागाड़ से जुम्मा गांव को जोड़ने वाले सड़क का निर्माण का कार्य कर रहा है। उक्त निर्माण करने वाले ठेकेदार के कार्य में धारचूला के जुम्मा गांव के युवाओं ने लॉकडाउन में ग्रामीणों के साथ छात्रों ने भी मजदूरी की थी। जब ग्रामीणों व छात्रों ने मजदूरी देने की मांग की तो उक्त व्यक्ति के द्वारा ग्रामीणों के साथ ही जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासन और पुलिस को जेब में रखने की बात कही जा रही है। जिला पंचायत सदस्य सुरेश जेठा के द्वारा एसडीएम को ज्ञापन देकर कानूनी कार्यवाही कर ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने की मांग की है। साथ ही कानूनी कार्यवाही की मांग रखी गयी है। एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला ने बताया कि इस मामले में गांव वासियों को धमकाने वाले ठेकेदार के विरुद्ध पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं।

news