December 23, 2024

Pradhan Express

News Portal

अगले महीने आएगी अजय देवगन की डेब्यू वेब सीरीज

कुछ समय पहले खबर आई थी कि अजय देवगन अपकमिंग वेब सीरीज रूद्र: द एज ऑफ डार्कनेस से प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करेंगे। ताजा रिपोट्र्स की मानें तो ऐपलॉस एंटरटेनमेंट और बीबीसी स्टूडियो इंडिया के साझा प्रोडक्शन में बन रही यह वेब सीरीज 21 जुलाई से फ्लोर पर आ जाएगी और 2 महीने तक मुंबई की अलग-अलग लोकेशन पर इसे शूट किया जाएगा। सीरीज में साउथ इंडियन एक्ट्रेस राशि खन्ना की भी अहम भूमिका है। यह सीरीज ब्रिटिश साइक्लोजिकल क्राइम ड्रामा लूथर की आधिकारिक हिंदी रीमेक है, जिसमें इद्रिश एल्बा और रुथ विल्सन ने लीड रोल निभाया था।

news