December 23, 2024

Pradhan Express

News Portal

पति के सामने दुल्हन से गैंगरेप, एक आरोपी की हत्या

लाहौर। पाकिस्तान के मुल्तान जिले के शुजाबाद के एक गांव में एक घर में शादी के बाद पुलिस की वर्दी में चार लुटेरे घुस आए और परिवार को बंधक बना कर लुटेरों ने दुल्हन के पति के सामने उसके साथ गैंगरेप किया। घटना के बाद प्रधानमंत्री इमरान खान और पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बजदार ने पुलिस के उच्च अधिकारियों को दोषियों को जल्द से जल्द पकडऩे का निर्देश दिए। इसके बाद एक आरेपी को गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन कुछ आरोपियों ने ही उस दरिंदे की हत्या कर दी।
पंजाब पुलिस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि वारदात में शामिल चार में से एक लुटेरा और बलात्कारी आबिद हुसैन उर्फ आबिदी पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पीडि़त परिवार से प्राप्त सूचना के आधार पर लुटेरों का चित्र बनवाया था और इसके जरिये अपराधी तक पहुंचने में सहायता मिली। प्रवक्ता ने कहा, लूट का सामान बरामद करने के लिए आबिदी को शुक्रवार को ले जाया जा रहा था जब उसके कुछ साथियों ने पुलिस के दल पर हमला कर दिया। दोनों तरफ से गोलीबारी में आबिदी को उसके ही साथियों ने मार दिया और भाग निकले। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि आबिदी को पहचान के लिए पीडि़ता के सामने लाया गया था और महिला द्वारा पहचान करने के बाद आबिदी के पास से लूटा गया सोने का गहना बरामद किया गया। पंजाब पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि उनकी टीम ने आबिदी के तीन साथियों की पहचान की है, जो बलात्कार की घटना में शामिल थे।

news