लखनऊ। लखनऊ स्थित लोहिया संस्थान में ब्लैक फंगस के उपचार के लिए भर्ती कराई गई अमेठी की एक महिला ने डाक्टर और कर्मचारी पर छेड़छाड़ और मारपीट करने का आरोप लगाया है। अस्पताल में मिली प्रताडऩा से डरी-सहमी महिला को उसके परिजनों ने बिना पूरा इलाज कराए डिस्चार्ज करा कर गौरीगंज स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
शनिवार को ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ करने आई केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से पीडि़ता के परिजनों ने मुलाकात की। पीडि़ता की बेटी ने रोते हुए केंद्रीय मंत्री को बताया अस्पताल में मेरी मम्मी के साथ छेडख़ानी की गई है। इसके बाद स्मृति ईरानी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। अमेठी स्थित नगर पालिका गौरीगंज के वार्ड निवासी 40 वर्षीय महिला को बीती छह जून को तबीयत खराब हुई थी। परिजनों ने उन्हें गौरीगंज के संयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया। तबीयत बिगडऩे पर डॉक्टरों ने महिला को लोहिया संस्थान में रेफर कर दिया। परिजन मरीज को लेकर लोहिया की इमरजेंसी में पहुंचे। डॉक्टरों ने जांच के बाद कोरोना संक्रमण की पुष्टि की। महिला के चेहरे पर सूजन की। डॉक्टरों ने ब्लैक फंगस बताया। परिजनों ने बताया कि कोविड अस्पताल होने के नाते डॉक्टरों ने उन्हें मरीज के साथ रुकने से रोक दिया। बहुत निवेदन करने पर जब उन्हें मरीज से मिलने दिया गया तो उसकी हालत बहुत खराब थी। इसके बाद परिजनों ने शुक्रवार को महिला को डिस्चार्ज करा कर गौरीगंज स्थित जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। लोहिया संस्थान के प्रवक्ता डॉ. श्रीकेश सिंह ने बताया कि मरीज को गंभीर अवस्था में भर्ती कराया गया था। परिजन अपनी मर्जी से मरीज को डिस्चार्ज कराकर ले गए हैं। मरीज से मारपीट व छेड़छाड़ के आरोप बेबुनियाद हैं। अब तक कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। मरीज को गंभीर अवस्था में भर्ती किया गया था। जिलाधिकारी अमेठी अरुण कुमार ने कहा कि एसडीएम, सीओ व एसीएमओ की जांच कमेटी मामले की जांच करेगी। महिला में ब्लैक फंगस के लक्षण बताए जा रहे हैं। इसका इलाज मेडिकल कालेज में ही उपलब्ध है। जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
News Portal
More Stories
26-27 अगस्त को मथुरा में भाकियू लोकशक्ति का राष्ट्रीय चिंतन शिविर का आयोजन
1 शातिर वाहन चोर चढा दून पुलिस के हत्थे
मायूस चेहरों पर मुस्कान बिखेरता ऑपरेशन स्माइल