प्रयागराज। उत्तर प्रदेश की पुलिस ने बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के गैंग पर फिर से शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। प्रयागराज के पूरामुफ्ती थाना पुलिस ने अतीक अहमद गैंग के सदस्य माजिद की 30 बिस्वा जमीन कुर्क करने की कार्रवाई को अंजाम दिया है। कुर्क जमीन की कीमत करीब दो करोड़ बताई जा रही है। पुलिस ने राजस्व विभाग की टीम की मौजूदगी में यह कार्रवाई की। पुलिस का कहना है कि कुर्क की गई जमीन की कीमत लगभग दो करोड़ 25 लाख रुपए है। डीएम की ओर से एक फरवरी 2021 को गैंगस्टर एक्ट के तहत जारी कुर्की आदेश के क्रम में ये कार्रवाई की गई है। पुलिस ने बताया कि अतीक अहमद गैंग के सदस्य माजिद की जमीन कुर्क कर पुलिस ने नोटिस बोर्ड लगा दिया है। कुर्क की गई जमीन का प्रशासक एसएचओ पूरामुफ्ती आशुतोष तिवारी को बनाया गया है। पुलिस ने 09 जून को भी माजिद की जमीन कुर्क की थी।
वहीं, उत्तर प्रदेश में बसपा के पूर्व एमएलसी रामू द्विवेदी समेत उसके 3 साथियों को पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है। देवरिया पुलिस ने 2012 के एक मामले में रामू द्विवेदी को गिरफ्तार किया है। रंगदारी मांगने में पुलिस ने बसपा के पूर्व एमएलसी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार देवरिया के रामपुर कारखाना थाने में रामू को रखा गया है। लखनऊ के धेनुमती अपार्टमेंट से गिरफ्तारी हुई है। बता दें कि शराब व्यापारी संजय केडिया पर जानलेवा हमले के पुराने मामले में रामू द्विवेदी गिरफ्तारी हुई है। संजय केडिया की तहरीर पर रामू द्विवेदी पर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का केस दर्ज हुआ था। कोतवाली पुलिस ने पूर्व एमएलसी संजीव द्विवेदी उर्फ रामू, विशाल राव चंदेल, संजय चौरसिया सहित अन्य लोगों पर हत्या के प्रयास और रंगदारी का केस दर्ज किया था। कारोबारी संजय केडिया और निकुंज अग्रवाल से पुलिस ने नई तहरीर देकर पूर्व एमएलसी के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है।
News Portal
More Stories
26-27 अगस्त को मथुरा में भाकियू लोकशक्ति का राष्ट्रीय चिंतन शिविर का आयोजन
1 शातिर वाहन चोर चढा दून पुलिस के हत्थे
मायूस चेहरों पर मुस्कान बिखेरता ऑपरेशन स्माइल