न्यूर्याक। अमेरिका में एक शख्स को 10 साल की सजा सुनाई गई है। शेन वेन माइकल नाम के इस शख्स पर आरोप है कि मास्क ठीक से लगाने के लिए कहने पर उसने एक व्यक्ति के चेहरे पर थूक दिया और उसके साथ हाथापाई भी की। पुलिस ने बताया कि माइकल और मार्क डीनिंग अमेरिका के आयोवा शहर में एक चश्मे की दुकान पर खड़े थे।
मार्क ने माइकल से कहा कि उनके नाक पर मास्क ठीक ढंग से नहीं लगा है और उन्हें अपने चेहरे को ठीक से मास्क से कवर कर लेना चाहिए। माइकल, मार्क की बात सुनकर तमतमा गए और न केवल अपना मास्क उतार दिया बल्कि उसने मार्क के चेहरे पर थूक दिया। माइकल पर आरोप है कि उसने मार्क को कहा कि अगर मुझे कोरोना है तो मैं सुनिश्चित करूंगा कि तुम्हें भी हो जाए।
माइकल और मार्क के बीच इसके बाद तीखी बहस हुई और दोनों हाथापाई पर उतर आए। माइकल ने कहा जब मार्क ने मुझे हाथ पर काटा तो मैंने उसे जमीन पर गिरा दिया और मैं सेल्फ डिफेंस में मार्क को मार रहा था। इस घटना के कुछ देर बाद वहां पुलिस पहुंच गई। चश्मदीदों का कहना था कि माइकल पहले मार्क पर हमलावर हुए थे। इस घटना के सामने आने के बाद कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए माइकल को 10 सालों की सजा दी है।
माइकल का परिवार इस फैसले के बाद सकते में है। माइकल की पत्नी बेकी ने कहा कि यह सजा पूरी तरह से बेबुनियाद है। आखिर हाथापाई के लिए दस साल की सजा कैसे दी जा सकती है? गौरतलब है माइकल के परिवार में छह बच्चे हैं और उनकी पत्नी है। बेकी ने आगे कहा कि कि मेरे हसबेंड के साथ ज्यादती हुई है। मुझे नहीं पता कि मैं अगले दस सालों तक बिना माइकल के सपोर्ट के बच्चों को कैसे संभालूंगी। वो मेरे लिए हमेशा से ही स्ट्रॉन्ग सपोर्ट रहे हैं।
माइकल के पिता डेनिस माइकल का कहना है कि मेरे बेटे का अब भी कहना है कि उसने मार्क के खिलाफ सेल्फ-डिफेंस में अटैक किया। उसने तो प्रारंभिक दलील तक को खारिज कर दिया था और ये भी कहा था कि उसने कोई क्राइम नहीं किया है। डेनिस ने कहा कि मेरी जब माइकल से बात हुई तो उसने मुझे बताया कि उसने नाक के नीचे मास्क इसलिए पहना हुआ था, क्योंकि उसे अस्थमा की समस्या है और उसे नाक पर मास्क लगाने के चलते सांस लेने में दिक्कतें हो रही थीं।
News Portal
More Stories
1 शातिर वाहन चोर चढा दून पुलिस के हत्थे
मायूस चेहरों पर मुस्कान बिखेरता ऑपरेशन स्माइल
Street Crime की घटना का 48 घंटे के अंदर पुलिस ने किया खुलासा