-राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का कुल आंकड़ा 340959 हो गया है।
उत्तराखंड मीमांसा न्यूज। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के आज 77 नए मरीज मिले हैं। जबकि, कोरोना संक्रमित किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। वहीं, 104 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं। राज्य में कोरोउना पॉजिटिव मरीजों का कुल आंकड़ा 340959 हो गया है।
उत्तरकाशी में आज सबसे ज्यादा (corona positive in dehradun today) 14 नए मरीज मिले हैं। उत्तराखंड में (Uttarakhand) वर्तमान में 1506 एक्टिव केस (activ case) हैं, इनका इलाज चल रहा है। 7338 लोगों की अब तक संक्रमण से मौत (death) हो चुकी है।
जिलावार चिन्हित हुए मरीजों की बन
संख्या इस प्रकार रही
देहरादून में 14, अल्मोड़ा 02, बागेश्वर 01, चमोली में 04, चम्पावत में 03, हरिद्वार में 13, नैनीताल में 10, पौड़ी गढ़वाल में 03, पिथौरागढ़ में 09, रुद्रप्रयाग में 10, टिहरी गढ़वाल में 02, ऊधमसिंहनगर 05 और उत्तरकाशी में 01 नए मरीज चिन्हित हुए हैं।
More Stories
30 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए – मुख्यमंत्री
एसएसपी दून की सटीक रणनीति से पश्चिमी उत्तर प्रदेश से शातिर वाहन चोर आये दून पुलिस की गिरफ्त में
एसटीएफ का साइबर क्राइम पर ऑपरेशन प्रहार