देहरादून। कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू एक सप्ताह और बढ़ता जा सकता है। इस संबंध में आज (रविवार) को बैठक बुलाई गई है। ऐसा माना जा रहा है कि कोविड कर्फ्यू बढ़ाने के साथ ही कुछ और छूट देने का फैसला लिया जा सकता है।
वर्तमान में लागू कोविड कर्फ्यू की अवधि 13 जुलाई को समाप्त हो जाएगा। इस सप्ताह सरकार ने बाजार सुबह आठ बजे से शाम सात बजे तक खोलने की छूट दी थी। साथ ही जिम व शापिंग माल को भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की इजाजत दी थी।
हालांकि, उत्तराखंड में कोविड संक्रमण के मामलों में काफी कमी आई है। लेकिन, सरकार किसी भी तरह से लापरवाही नहीं बरतना चाहती। इसे देखते हुए कोविड कर्फ्यू को सप्ताहभर के लिए बढ़ाया जा सकता है।
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का कहना है कि कोविड संक्रमण के मामले कम हुए हैं। संक्रमण से हो रही मौतों का सिलसिला भी फिलहाल रुका हुआ है। लेकिन, अभी ध्यान रखने की जरूरत है। कोविड से जनता की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है। विभिन्न बिंदुओं पर विमर्श के बाद ही निर्णय लिया जाएगा।
More Stories
शीतकालीन यात्रा व्यवस्था हेतु डीएम ने तय की विभागों की जिम्मेदारी
उत्तराखंड में नागर स्थानीय निकाय सामान्य मतदान बेलेट पेपर से होगी
मुख्यमंत्री ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास