January 15, 2026

Pradhan Express

News Portal

महिला मंगल दल को महाराज देगे आक्सीमीटर व थर्मल स्कैनर

कोरोना महामारी की तीसरी लहर को देखते पर्यटन मंत्री व चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने लोगों को राहत देने के लिए एहतिहाती कदम उठाने शुरू कर दिये हैं। महाराज ने अपने विधानसभा सभा क्षेत्र चौबट्टाखाल में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए पंजीकृत पंजिकृत महिला मंगल दल को जल्द ही आक्सीमीटर के साथ थर्मल स्कैनर देने की घोषणा की है।

गौरतलब है कि दूसरी लहर के दौरान भी पूर्व में चौबट्टाखाल विधायक महाराज की ओर से आशा कार्यकत्रियों को कोरोना से जंग लड़ने के लिए थर्मल स्कैनर दिये जा चुके हैं।

news