December 25, 2024

Pradhan Express

News Portal

भाजपा उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को गंभीर, जेपी नड्डा आएंगे उत्तराखंड

-रविवार को नई दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष की अध्यक्षता में चुनाव को लेकर बैठक हुई। उसमें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक व प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार की मौजूदगी में आगामी कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया।

देहरादून। राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति में जुट गई है। राज्य में तैयारियों को लेकर दिशा निर्देश देने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जल्द ही उत्तराखंड आएंगे। नड्डा यहां 10 कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, पार्टी के मंत्री व पदाधिकारी अगले दो महीनों में राज्य की 70 विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम शुरू करेंगे। जनपदों की कार्यसमिति की बैठक में मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे।

रविवार को नई दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष की अध्यक्षता में चुनाव को लेकर बैठक हुई। उसमें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक व प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार की मौजूदगी में आगामी कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया।

उत्तराखंड में धामी की ताजपोशी के बाद भाजपा की यह पहली बैठक थी। इसमें रामनगर में हुई भाजपा की चिंतन बैठक में विधानसभा चुनावों के लिए तय किए गए रोडमैप पर चर्चा की गई। बैठक में पार्टी के आगामी दो महीने के कार्यक्रम तय किए गए। निर्णय हुआ कि सभी 252 मंडलों में एक मंत्री व पदाधिकारी दौरा करेंगे। इस संबंध में जल्द ही प्रदेश कार्यसमिति की बैठक बुलाई जाएगी।

news