April 19, 2025

Pradhan Express

News Portal

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना शुरू

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैंप कार्यालय में भूड़गांव की सुशीला को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट देकर योजना का शुभारंभ किया।

dehradun। उत्तराखंड में मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में योजना का शुभारंभ किया। उन्होंने भूड़गांव की सुशीला को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट देकर योजना विधिवत रूप से शुरू की। पहले दिन 16 हजार से अधिक महिलाएं इस योजना से जुड़ी हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश मे अगले एक महीने के भीतर सभी 6000 गांव इंटरनेट से जुड़ेंगे। अगले तीन से चार महीने के भीतर उत्तराखंड देश का पहला राज्य होगा, जहां शत प्रतिशत लोगों का कोविड-19 टीकाकरण होगा।

महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि प्रसव के बाद मां और कन्या शिशु की देखभाल को प्रोत्साहित करने के लिए इस योजना को शुरू किया गया है। योजना के तहत प्रसव के बाद महिला को प्रथम दो बालिकाओं के जन्म पर एक-एक मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट एवं जुड़वा बच्चियों के जन्म पर महिला एवं बच्चों को अलग-अलग किट दिए जाएंगे।

आवेदन के लिए जरूरी शर्तें

आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकरण, माता-शिशु रखा कार्ड की प्रति, संस्थागत प्रसव प्रमाण पत्र, यदि घर पर प्रसव हुआ है तो आंगनबाड़ी या आशा वर्कर द्वारा जारी प्रमाणपत्र, परिवार रजिस्टर की प्रति, पहली, दूसरी या जुड़वा कन्या के जन्म की स्वप्रमाणित घोषणा, नियमित सरकारी, अर्द्धसरकारी सेवक एवं आयकरदाता न होने का प्रमाण पत्र।

news