April 19, 2025

Pradhan Express

News Portal

देहरादून, नैनीताल, अल्मोड़ा और चंपावत से भारी बारिश की संभावना

-अगले 24 घंटे में उत्तराखंड के देहरादून, नैनीताल, अल्मोड़ा और चंपावत में मौसम का मिजाज बदलेगा। इन जिलों में कहीं-कहीं भारी से भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।

dehradun। उत्तराखंड में लगातार मौसम का मिजाज बदल रहा है। राजधानी देहरादून सहित राज्य के कई इलाकों में शुक्रवार देर रात से हो रही बारिश शनिवार सुबह थमी। कुमाऊं के सभी जिलों में बादल छाए हुए हैं। जबकि, गढ़वाल क्षेत्र में भी बारिश के बाद मौसम सुहावना बना हुआ है।

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक शनिवार को भी अधिकतम तापमान 34 डिग्री के आसपास रह सकता है। जबकि, अगले 24 घंटे में देहरादून, नैनीताल, अल्मोड़ा और चंपावत आदि जिलों में कहीं-कहीं भारी से भारी बारिश की संभावना है।

राजधानी दून व आसपास के इलाकों में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री पहुंच गया था। ऐसे से लोगों को जबरदस्त गर्मी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान में सामान्य से चार डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

 

news