dehradun। शनिवार और रविवार को मसूरी व अन्य पर्यटन स्थलों में भीड़ की संभावना को देखते हुए एसएसपी देहरादून ने सीमाओं पर सख्ती करने के निर्देश जारी कर किए हैं। अन्य राज्यों से आने वाले पर्यटकों को मसूरी, सहस्त्रधारा व गुच्चूपानी जाने की इजाजत दी जाएगी। लेकिन, उनके पास होटल बुकिंग, rt-pcr की 72 घंटे के भीतर की नेगेटिव रिपोर्ट और स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन आदि के दस्तावेज होने चाहिए। बिना दस्तावेजों के आने वाले पर्यटकों को वापस भेजा जाएगा।
डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने शहर के सभी थानाध्यक्षों को निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि आशारोड़ी चेक पोस्ट पर पहले से ही चेकिंग चल रही है। शनिवार (आज) को कुठालगेट व किमाड़ी में बैरिकेड लगाकर चेकिंग की जाएगी। इस दौरान बिना दस्तावेजों के आने वाले पर्यटकों को वापस भेजा जाएगा।
बैरिकेड पर ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों को सघन चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं। कोरोना वायरस की नेगेटिव रिपोर्ट लेकर उत्तराखंड में प्रवेश करने वालों पर भी सख्त नजर रखी जा रही है। वाहन चालकों व वाहन में सवार सवारियों की रेंडम चेकिंग की जा रही है जो भी फर्जीवाड़ा कर रहा है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
More Stories
मुख्यमंत्री ने दी प्रदेश वासियों को क्रिसमस की बधाई
शीतकालीन यात्रा व्यवस्था हेतु डीएम ने तय की विभागों की जिम्मेदारी
उत्तराखंड में नागर स्थानीय निकाय सामान्य मतदान बेलेट पेपर से होगी