December 25, 2024

Pradhan Express

News Portal

11-सूत्रीय मांगों को लेकर सफाई कर्मियों का धरना,मेयर ने दिया आश्वासन

रुड़की। नगर निगम के सफाई कर्मियों द्वारा अपनी 11-सूत्रीय मांगों को लेकर विगत कई दिनों से चल रही हड़ताल पर बैठे कर्मियों को मनाने के मेयर गौरव गोयल के सकारात्मक प्रयास एक बार फिर विफल होते दिखाई पड़े।मेयर गौरव गोयल कई पार्षदों के साथ धरने पर बैठे सफाई कर्मियों को हड़ताल समाप्त करने के लिए उनके पास पहुंचे तथा सभी को आश्वस्त किया कि आप सभी की समस्या उनकी अपनी समस्या है,इसके तत्काल निराकरण के लिए उन्होंने एवं उनके संगठन के पदाधिकारियों द्वारा प्रदेश के शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत के समक्ष रखा है।

कैबिनेट मंत्री मंत्री द्वारा सकारात्मक जवाब मिला है फिर भी मेयर गौरव गोयल जी द्वारा उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जा रहा है और उनके संगठन के पदाधिकारियों के द्वारा राज्य के मुख्यमंत्री से भी मिलने का समय लेकर इन मांगों को लेकर वार्ता की जाएगी।उन्होंने कहा कि लगातार कई दिनों से हड़ताल होने के कारण नगर की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है।नगर हित का ध्यान रखते हुए हड़ताल को समाप्त कर दी जाए,किंतु सफाई कर्मियों द्वारा मेयर गौरव गोयल से अपनी समस्त मांगों को मनवाने पर अड़े रहे एवं अपनी मांगों का लिखित में आश्वासन मिलने पर ही हड़ताल को समाप्त करने की बात कही।

धरना दे रहे सफाई कर्मियों ने कहा कि उनकी सभी मांगे जायज है तथा जब तक उनकी कोई बात नहीं सुनी जाती और जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक वे अपनी हड़ताल समाप्त नहीं करेंगे।इस दौरान जेपी शर्मा,पार्षद शक्ति राणा,वीरेंद्र गुप्ता,आशीष अग्रवाल,अजय प्रधान,मनोज कुमार,संजय कश्यप,धीरज उर्फ डिंपल,रमेश जोशी,पार्षद चंद्रप्रकाश बाटा,विजय रावत आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

news