December 25, 2024

Pradhan Express

News Portal

एक अभियुक्त मय चोरी किए 02 वाहन के साथ गिरफ्तार

 

देहरादून। दिनांक 01.07.2021 को चौकी बिंदाल, थाना कैंट, देहरादून पर वादी श्री युसुफ पुत्र इस्लाम निवासी भोरोवाला थाना claimant town देहरादून द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया कि एक व्यक्ति जिसका नाम दुर्गा प्रसाद रतूड़ी है ने मेरी स्कूटी खरीदने एवं चेक करने के बहाने धोखाधड़ी पूर्वक मेरी स्कूटी लेकर भाग जाने के संबंध में दिया था जिस पर चौकी बिंदाल पर मु०अ०स० 186/21 u/s 420/406 ipc पंजीकृत किया गया। इसके अतिरिक्त दिनांक 27.07.2021 को दूसरे वादी फैजान पुत्र दिलशाद निवासी छूटमलपुर, सहारनपुर, उ०प्र० द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया कि मेरी स्कूटी यमुना कॉलोनी से किसी अज्ञात व्यक्ति ने चुरा ली है जिस पर चौकी बिंदाल पर मु०अ०सं० 213/ 21 u/s 378 ipc पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना चौकी प्रभारी बिंदाल उप निरीक्षक प्रवीण कुमार सैनी को प्राप्त हुई।

इस पर दोनों मुकदमा में प्रभारी निरीक्षक कैंट  द्वारा एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम माल मुलजिम की तलाश करते हुए जैसे ही टीम प्रेमनगर पहुंची तो मुखबिर ने बताया कि जिस व्यक्ति ने पूर्व में स्कूटी चुराई थी वह अभियुक्त दुर्गा प्रसाद रतूड़ी आजकल सेलाकुई में निवास करता है इस पर चौकी प्रभारी बिंदाल मय टीम के मुखबिर के साथ सेलाकुई पहुंचे जहां अभियुक्त दुर्गा प्रसाद रतूड़ी अपने घर के बहार खड़ा मिला जिससे घटना के संबंध में पूछताछ कि तो अभियुक्त ने बताया कि मैंने ही दिनांक 28.06.2021 को एक स्कूटी एवं दिनांक 27.07.2021 को एक मोटर साइकिल यमुना कॉलोनी से चुराई इस पर अभियुक्त दुर्गा प्रसाद रतूड़ी से उसके सेलाकुई स्थित घर से दिनांक 27.07.2021 को चुराई मुकदमा अपराध संख्या 213/21 u/s 379 ipc से संबंधित मोटर साइकिल न० UP11BW 4507 एवं अभियुक्त कि निशानदेही पर धुलकोट से मु०अ०सं० 186/21 u/s 420/406 से संबंधित स्कूटी संख्या UK07BX 8495 बरामद की गई।

चौकी प्रभारी बिंदाल के नेतृत्व में टीम द्वारा अभियुक्त दुर्गा प्रसाद रतूड़ी पुत्र स्वर्गीय श्री विशंभर दत्त रतूड़ी निवासी ग्राम पीपली, पट्टी मवांशु, पो०ओ० पीपली, पौड़ी गढ़वाल हाल सेलाकुई, देहरादून को धुलकोट से मय 02 छोटे वाहन के साथ अभियुक्त को उसके जुर्म से अवगत कराते हुए मुकदमा अपराध संख्या 186/21 धारा 420/406/411 भा द वि एवं मुकदमा अपराध संख्या 213/21 धारा 379/411 भादवि के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया
उक्त घटना के तुरंत अनावरण हेतु *श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय और श्रीमान क्षेत्राधिकारी मसुरी  के निकट प्रवेक्षण में तथा श्रीमान प्रभारी निरीक्षक कैंट द्वारा घटना के अनावरण हेतु टीम गठित कर आवश्यक निर्देश दिए गए।

नाम पता अभियुक्त

(1) दुर्गा प्रसाद रतूड़ी पुत्र स्वर्गीय विशंबर दत्त रतूड़ी निवासी ग्राम पीपली, पट्टी मवांसू, पौड़ी गढ़वाल हाल सेलाकुई, देहरादून उम्र 58 वर्ष
बरामदा माल चोरी की गई 01 अदद स्कूटी एवं एक अदद मोटर साईकिल
ब्यान अभियुक्त
अभियुक्त दुर्गा प्रसाद रतूड़ी ने बताया कि मैं पहले रेस्टोरेंट्स चलाता था परंतु उक्त रेस्टोरेंट नहीं चल पाया जिसके पश्चात मैं लोगों को स्कूटी खरीदने के नाम पर बुलाता और फिर उसी स्कूटी को चेक करने के बहाने लेकर भाग जाता था इसी प्रकार यदि किसी स्कूटी या मोटरसाइकिल पर चाबी लगी होती तो उसको चोरी कर लेकर भाग जाता था ।

*पुलिस टीम*
1. Si प्रवीण सैनी, चौकी प्रभारी बिंदाल, कैंट
2. का0 सोहन 3. का0 केसर जैदी 4. का० विकास 5. का० किरण SOG

news