December 25, 2024

Pradhan Express

News Portal

प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ स्थानीय जनता को मिले : मेयर

रुड़की।मेयर गौरव गोयल द्वारा जनता के हित में निरंतर सकारात्मक कार्य कराए जा रहे हैं।प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अपनी स्थानीय जनता को मेयर के राजपूताना आवास स्थित कैंप कार्यालय से निरंतर प्राप्त हो रहा है,अब तक हजारों की संख्या में गरीब वर्ग के लोगों को इस योजना का लाभ मिल चुका है।अपने रुड़की क्षेत्र की जनता को नई-नई सौगात देने का कार्य मेयर गौरव गोयल द्वारा किया जा रहा है।रुड़की निगम क्षेत्र विकास कार्यों में कोई भी किसी भी प्रकार की बाधाएं डालने वाले व्यक्ति को नगर की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी का सिपाही हूं और पार्टी के एक छोटा सा कार्यकर्ता के रूप में काम करने का सौभाग्य मुझे मिला है।पार्टी की रीती-नीतियों के प्रचार-प्रसार के साथ ही के साथ ही मैं नगर की जनता की सेवा का कार्य करता रहूंगा।

कोई भी किसी भी प्रकार का अपवाद है सब झूठ और मनगढ़ंत है।मेरे सभी पार्षद मेरे साथ हैं और उन सभी का मान-सम्मान करना मेरा प्राथमिक उद्देश्य है।मैं तथा मेरे सभी पार्षदों द्वारा रुड़की निगम क्षेत्र को नंबर वन बनाने का कार्य निरंतर किया जा रहा है।रुड़की निगम क्षेत्र की मेरी सम्मानित जनता को आर्थिक सहायता से लेकर किसी भी प्रकार की सहायता करना मेरा प्राथमिक उद्देश्य है मेरी जनता ही मेरा अभिमान है।

news