भाजपा नेत्री के घर पर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया। पीड़ित महिला ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर आपबीती सुनाई तो अफसर भी हैरान रह गए।
बरेली की रहने वाली एक महिला ने दुल्हैड़ा निवासी दो युवकों पर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर बेसुध कर सामूहिक दुष्कर्म करने का केस दर्ज कराया है। एसएसपी ने पल्लवपुरम पुलिस को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। आरोपी मीनाक्षी चौहान हिंदू युवा वाहिनी गौ रक्षक की संरक्षक है। उसे भाजपा नेत्री भी बताया जा रहा है।
बरेली जिले के थाना कैंट चेतना निवासी एक महिला बुधवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची। पीड़ित महिला ने आपबीती सुनाई तो पुलिस अधिकारी सकते में रग गए। महिला ने बताया कि 16 जुलाई को वह मेरठ आई थी। आरोप है कि यहां महिला मित्र के पुत्र ने एक युवक के साथ मिलकर कोल्ड़ ड्रिंक में उसे नशीला पदार्थ दिया और रात में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
आरोप है कि महिला मित्र ने धोखाधड़ी से 20 हजार रुपये भी ऐंठे हैं। महिला ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने पल्लवपुरम पुलिस को केस दर्ज करने के निर्देश दिए।
इसके बाद पल्लवपुरम पुलिस ने मीनाक्षी चौहान, अनिकेत चौहान और अजय चौहान पर धोखाधड़ी और सामूहिक दुष्कर्म का केस दर्ज किया।
थाना प्रभारी देवेश शर्मा का कहना है कि अभी महिला पल्लवपुरम थाने में नहीं आई है। वह एसएसपी के समक्ष ही पेश हुई थी। महिला के आने के बाद ही पूरे प्रकरण की जानकारी मिल सकेगी। फिलहाल एसएसपी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
More Stories
26-27 अगस्त को मथुरा में भाकियू लोकशक्ति का राष्ट्रीय चिंतन शिविर का आयोजन
उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी के समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश सचिव बने मेहर चंद सिंघल
मिलेट्स’पौष्टिकता से भरपूर होने के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद : राज्यपाल