ऋषिकेश। दिनाक 30/07/2021 को कोतवाली ऋषिकेश में शिकायतकर्ता ने आकर तहरीर दी कि
मेरे नाबालिक पुत्र राकेश (काल्पनिक नाम ) निवासी ऋषिकेश ,उम्र-14 वर्षको अभिषेक प्रजापति नाम का लड़का बहला-फुसलाकर ले गया तथा उसके साथ अनैतिक दुराचार (कुकर्म) कर, उपरोक्त बात किसी को ना बताने की धमकी दी गई।
शिकायतकर्ता की उक्त शिकायत पर कोतवाली ऋषिकेश मे
मु0अ0सं0 368/2021, धारा 377,506 आईपीसी पंजीकृत कर विवेचना उ0निरी0 शिवराम चौकी प्रभारी एम्स के सुपुर्द की गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए डाँ० योगेन्द्र सिंह रावत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , जनपद देहरादून) द्वारा टीम गठित करते हुए तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी हेतु आदेश दिए गये।
उपरोक्त आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश के साथ प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के निर्देशन में टीम गठित की गई।
पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही
1-गठित पुलिस टीम द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु सुरागरसी -पतारसी की गई।
2- अभियुक्त के छुपने वाले स्थानों को चिन्हित कर दबिश दी गई ।
3-अभियुक्त की फोटो मुखबिर को देकर सक्रिय किया गया।
गठित पुलिस टीम द्वारा दिशा निर्देशों का पालन करते हुए
नाम दर्ज अभियुक्त अभिषेक प्रजापति को मुखबिर की सूचना पर उसके घर से गिरफ्तार किया गया है।
नाम /पता गिरफ्तार अभियुक्त
अभिषेक प्रजापति पुत्र अशोक कुमार प्रजापति निवासी -गली नंबर 6, वीरभद्र रोड, स्टेडिया कॉलोनी थाना ऋषिकेश देहरादून
उम्र 20 वर्ष गिरफ्तार नामदर्ज अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
पुलिस टीम
शिशुपाल सिंह नेगी
(प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश)
1-उ0नि0 शिवराम
(चौकी प्रभारी एम्स)
2-कांस्टेबल संदीप राठी
3-कांस्टेबल विकास फोर
4-कांस्टेबल गब्बर सिंह
5-कांस्टेबल चालक जितेंद्र
More Stories
मुख्यमंत्री ने दी प्रदेश वासियों को क्रिसमस की बधाई
शीतकालीन यात्रा व्यवस्था हेतु डीएम ने तय की विभागों की जिम्मेदारी
उत्तराखंड में नागर स्थानीय निकाय सामान्य मतदान बेलेट पेपर से होगी