December 24, 2024

Pradhan Express

News Portal

विकास नगर नहर में कूदने से एक कि मौत

विकासनगर। दिनांक 02/09/2021 को आवेदक विशाल कुमार पुत्र मुंशीराम निवासी मकान नंबर 1442 बस स्टैंड साहा अंबाला हरियाणा ने थाना हाजिर आकर एक लिखित तहरीर देकर बताया कि दिनांक 29/6/2021 को गगनदीप पुत्र तखत सिंह निवासी साहा अंबाला वादी के पुत्र गौरव को साथ लेकर घूमने के लिए गया था, किंतु दिनांक 30/06/2021 को वादी को सूचना मिली कि उसके बेटे गौरव ने विकासनगर नहर में छलांग लगा दी हैं, जिससे उसकी मृत्यु हो गई।

वादी द्वारा अपने पुत्र गौरव की हत्या उसके दोस्त गगनदीप द्वारा किए जाने की आशंका जताई है। उक्त प्रकरण में वादी की लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली विकासनगर पर धारा 302 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। विवेचना की जा रही है।

news