देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के आदेशनुसार एवं पुलिस अधीक्षक, नगर के निर्देशन व पुलिस क्षेत्राधिकारी , प्रेमनगर के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष प्रेमनगर द्वारा थाना स्तर पर वांछित / ईनामी अपराधियों की धरपकड हेतु टीम गठित की गयी है।
वादी मुकदमा श्रीमती किरण बाला – शाखा प्रबन्धक , सिद्दोवाला , निवासी ग्राम कण्डोली लोअर, थाना प्रेमनगर देहरादून द्वारा दिनांक 06/11/20 को थाना प्रेमनगर पर मु0अ0सं0 173/20 धारा 420 / 406 /120 बी भा0द0वि0 बनाम अखिलेश पंजीकृत करवाया गया था। मुकदमें में अभियुक्तगणों द्वारा ग्राम सुद्दोवाला , प्रेमनगर में एराईज इण्डिया हिमालय निधि लिमिटेड नाम की फर्जी कम्पनी खोलकर विभिन्न व्यक्तियों से 8 से 12 प्रतिशत व्याज दर पर आर0डी0 व एफ0डी0 करवाकर करीब 25-30 लाख रूपए जमा कर धोखाघडी कर हडपना प्रकाश में आया। अभियुक्तगणों द्वारा अन्य राज्यों , जिलों में भी अलग-अलग स्थानों पर भी एराईज इण्डिया हिमालय निधि लिमिटेड कार्यालय खोलकर आम जनता से पैसे इकठ्ठे कर ठगी की गयी है।
उक्त मुकदमे में कम्पनी के सी0ई0ओ0 नितिन श्रीवास्तव पुत्र तारकेश्वर श्रीवास्तव निवासी नई दिल्ली को पंजाब पुलिस द्वारा रोपड* से विगत सप्ताह गिरफ्तार किया गया था। प्रेमनगर पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित चल रहे अभियुक्त अखिलेश कुमार झा पुत्र सुरेन्द्र नारायण झा निवासी गढ़ी , ईस्ट ऑफ कैलाश थाना अमर कालोनी , दिल्ली उम्र करीब 45 वर्ष* को दिनांक 2 / 3-9-2021 की रात्रि नई दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त को माननीय न्यायलय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
एराईज इण्डिया हिमालय निधि लिमिटेड के द्वारा की गई ठगी के संबंध में अन्य स्थानों पर भी निम्न मुकदमें पंजीकृत है।
1-मु0अ0सं0 368/2020 धारा 406/420/120बी भादवि थाना ऋषिकेष, देहरादून
2- मु0अ0सं0 142/2020 धारा 406/420/120बी भादवि थाना रायवाला, देहरादून
3- मु0अ0सं0 196/2020 धारा 406/420/120बी भादवि थाना डालनवाला, देहरादून
4- मु0अ0सं0 73/2020 धारा 406/420/120बी भादवि थाना सैलाकुई, देहरादून
5- मु0अ0सं0 435/2020 धारा 406/420/120बी भादवि थाना विकासनगर, देहरादून
6- मु0अ0सं0 185/2020 धारा 406/420/120बी भादवि थाना कैन्ट, देहरादून
7–मु0अ0सं0 173/2020 धारा 406/420/120बी भादवि थाना प्रेमनगर, देहरादून
नाम पता अभियुक्त
अखिलेश कुमार झा पुत्र योगेन्द्र नारायण झा निवासी 77/3 फ्लोर गढ़ी , इस्ट कैला थाना अमर कालोनी, नई दिल्ली, उम्र करीब 45 वर्ष
पेशा- इस्योरेंश आदि करवाना।
More Stories
1 शातिर वाहन चोर चढा दून पुलिस के हत्थे
मायूस चेहरों पर मुस्कान बिखेरता ऑपरेशन स्माइल
Street Crime की घटना का 48 घंटे के अंदर पुलिस ने किया खुलासा