December 24, 2024

Pradhan Express

News Portal

अवैध स्मैक के साथ पुलिस ने पकड़े दो शातिर

 

रायवाला। जन्मेजय कैलाश प्रभाकर खंडूरी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के निर्देशानुसार वर्तमान में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री तथा नशे पर रोकथाम हेतु अभियान चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाये जाने हेतु प्राप्त आदेश/निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रायवाला भुवन चन्द्र पुजारी द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों तथा नशे की रोकथाम के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया है।

गठित पुलिस टीम को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित कर मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु क्षेत्र में रवाना किया गया।

गठित पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही

उपरोक्त आदेश निर्देशों के क्रम में

गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 28/09/2021 को तीन पानी पुलिया थाना रायवाला के पास चैकिंग के दौरान एक स्कूटी की चैकिंग की गयी तो स्कूटी पर बैठे दो व्यक्तियों द्वारा कुछ सामान फेंकने का प्रयास करने पर पुलिस कर्मगणों द्वारा उनकी चैकिंग की गयी तो इनके पास से 2 अलग-अलग पन्नियों में कुल 17.35 ग्राम स्मैक बरामद हुई।

पूछताछ करने पर स्कूटी चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम जयपाल सिंह सजवाण पुत्र स्वर्गीय केसर सिंह सजवाण निवासी जौलीग्रांट थाना डोईवाला दे0दून उम्र 42 वर्ष,दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम उमेद सिंह कृषाली पुत्र स्वर्गीय श्री पदम सिंह कृषाली निवासी चौक नंबर 4 कोठी अठूरवाला भानियावाला थाना डोईवाला दे0दून उम्र 52 वर्ष बताया । दोनों व्यक्तियों से इतनी अधिक मात्रा में स्मैक रखने व परिवहन करने का लाइसेंस मांगा गया तो लाइसेंस नही दिखा पाये ।अभि0गणों से इतनी अधिक मात्रा में अवैध स्मैक बरामद होने के कारण अभि0गणों के विरूद्ध थाना रायवाला पर मु0अ0सं0-145/21 धारा-8/21/60 NDPS ACT बनाम जयपाल सिंह सजवाण व मु0अ0सं0 -146 /21 धारा-8/21/60 NDPS ACT बनाम उमेद सिंह कृषाली पंजीकृत किया गया है । अभि0गणों को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण

1-जयपाल सिंह सजवाण पुत्र स्वर्गीय श्री केसर सिंह सजवाण निवासी जौलीग्रांट थाना डोईवाला दे0दून , उम्र- 42 वर्ष ।

2-उमेद सिंह कृषाली पुत्र स्वर्गीय श्री पदम सिंह कृषाली निवासी-चौकनंबर 4,कोटी अठूरवाला भानियावाला थाना डोईवाला दे0दून, उम्र- 52 वर्ष ।

अभियुक्तगणों से बरामद माल

1-अभियुक्त जयपाल सिंह सजवाण (बरामद माल -8.65 ग्राम अवैध स्मैक )
2- अभियुक्त उमेद सिंह कृषाली (बरामद माल -8.70 ग्राम अवैध स्मैक )
3 -स्कूटी मैस्ट्रो सं0 UK07BW-7424

अभियुक्तगणों से पूछताछ का विवरण

अभियुक्तगणों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि जो स्मैक आपने हमसे बरामद की है वह स्मैक हम सहदेव पुर रुड़की से एक व्यक्ति से लाए थे। उस व्यक्ति को लोग सलमान के नाम से जानते हैं ,बाकी उसका नाम पता हमें मालूम नहीं है । यह स्मैक हम लोग वहां से सस्ते दामों पर ले कर आते हैं और जौलीग्रांट क्षेत्र मे ले जाकर स्कूल व कालेज के बच्चों को ऊंचे दामों पर बेचते हैं ।

news