December 24, 2024

Pradhan Express

News Portal

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा वारंटीओं के विरुद्ध अभियान

 

देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा वारंटीओं के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है जिस क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय* के निकट पर्यवेक्षण में

महेश जोशी, प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश के द्वारा थाना-चौकी के समस्त अधिकारी/कर्मचारी गणों को उचित दिशा-निर्देश देते हुए वारंटीयो/वांछितों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु ब्रीफ/आदेशित किया गया।

उक्त क्रम में गठित टीम के द्वारा

1-दिनांक 10 अक्टूबर 2021 को महिला वारंटी अभियुक्ता मिथिलेश शुक्ला पत्नी रविंद्र शुक्ला निवासी सदानंद मार्ग होटल दीपमय वाली गली निकट पेट्रोल पंप ऋषिकेश देहरादून को संबंधित गैर जमानती वारंट वाद संख्या- 404/17 धारा-138 NI act, माननीय न्यायालय ऋषिकेश।

2-दिनांक 10 अक्टूबर 2021 को वारंटी अभियुक्त सुधीर कुमार पुत्र वीर सिंह मूल निवासी ग्राम तिमारपुर बैराज कॉलोनी थाना कोतवाली बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी चंद्रा पैलेस के पास डाल वाला थाना मुनिकीरेती टिहरी गढ़वाल को संबंधित गैर जमानती वारंट वाद संख्या- 1123/13 धारा-354,504,506 आईपीसी, माननीय न्यायालय ऋषिकेश।

3- आज दिनांक 11 अक्टूबर 2021 को वारंटी अभियुक्त राजेश कुमार पुत्र बिशन लाल निवासी कृष्णा नगर कॉलोनी आईडीपीएल ऋषिकेश हाल निवासी गली नंबर 17 मीरा नगर आईडीपीएल ऋषिकेश को संबंधित गैर जमानती वारंट वाद संख्या- 222/19 धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट, माननीय न्यायालय ऋषिकेश।

4- आज दिनांक 11 अक्टूबर 2021 को वारंटी अभियुक्त हरि सिंह पुत्र श्याम सिंह निवासी शहीद विकास गुरुंग मार्ग गुमानीवाला श्यामपुर ऋषिकेश देहरादून को संबंधित गैर जमानती वारंट वाद संख्या- 84/19 धारा-3 उ0लो0स0नि0 अधिनियम, माननीय न्यायालय ऋषिकेश।

के गिरफ्तार किया गया| चारो वारंटी अभियुक्तों को निर्धारित समय अवधि में माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है|

नाम पता अभियुक्त
1-मिथिलेश शुक्ला पत्नी रविंद्र शुक्ला निवासी सदानंद मार्ग होटल दीप में वाली गली निकट पेट्रोल पंप ऋषिकेश देहरादून

2-सुधीर कुमार पुत्र वीर सिंह मूल निवासी ग्राम तिमारपुर बैराज कॉलोनी थाना कोतवाली बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी चंद्रा पैलेस के पास डाल वाला थाना मुनिकीरेती टिहरी गढ़वाल, उम्र-35 वर्ष

3-राजेश कुमार पुत्र बिशन लाल निवासी कृष्णा नगर कॉलोनी आईडीपीएल ऋषिकेश हाल निवासी गली नंबर 17 मीरा नगर आईडीपीएल ऋषिकेश, उम्र-41 वर्ष

4-हरि सिंह पुत्र श्याम सिंह निवासी शहीद विकास गुरुंग मार्ग गुमानीवाला श्यामपुर ऋषिकेश देहरादून, उम्र-26 वर्ष।

news