December 24, 2024

Pradhan Express

News Portal

किरायेदारों को सत्यापन ना करना पड़ा भारी,लगा इतना जुर्माना

रायवाला। रायवाला पुलिस द्वारा रायवाला क्षेत्र वैदिक नगर- वैदिक नगर में किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले मकान मालिकों के विरुद्ध कार्यवाही में 10 मकान मालिकों का 100000/- (एक लाख रुपये) का किया गया चालान।

पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु किरायेदारों के सत्यापन कराने व सत्यापन ना कराने वाले मकान मालिकों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है।

उक्त आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश द्वारा भी अपने अधीनस्थों को उक्त विषय में कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है। जिस पर थानाध्यक्ष रायवाला भुवन चंद्र पुजारी द्वारा थाना रायवाला पर नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियों को अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु रायवाला क्षेत्र में घरेलू नौकर व बाहरी किरायेदारों के सत्यापन हेतु उचित दिशा निर्देश देकर 02 पुलिस टीमों का गठन गया।

गठित पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 26 अक्टूबर, 2021 की प्रातः 7:00 बजे से रायवाला क्षेत्रान्त्रगत वैदिक नगर-प्रथम व वैदिक नगर- द्वितीय में घरेलू नौकर व बाहरी किरायेदारों के सत्यपान का अभियान चलाया गया। अभियान में जिन मकान मालिकों द्वारा अपने घरेलू नौकर व बाहरी किरायेदारों का सत्यापन नहीं किया गया था उनके विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गयी। कार्यवही में 10 मकान मालिकों द्वारा अपने किरायदारों का सत्यापन न किये जाने पर उनका चालान किया गया।

अभियान मे 02 (दो) उपनिरीक्षक, 18(अठाहर)कांस्टेबल, 06(छः)महिला कॉन्स्टेबल, व चीता मोबाइल द्वारा 02 टीम बनाकर संयुक्त रूप से सत्यापन की कार्यवाही की गयी।

सत्यापन के दौरान की गई कार्यवाही का विवरण

1-कुल किए गए सत्यापन-10
2- सत्यापन ना कराने पर कुल चालान माननीय न्यायालय- 10
3- जुर्माना माननीय न्यायालय- 100000/- (एक लाख रुपये)

news