December 24, 2024

Pradhan Express

News Portal

महिला के गले से चेन लूटकर भागने वाले दो युवक गिरफ़्तार,चेन बरामद

 

ज्वालापुर। त्योहार पर परिजनों को तोहफा देने की चाहत ने दो नवयुवकों को अपराधी बना दिया इनमें से एक युवक बीकॉम का छात्र है जबकि दूसरा एक कंपनी में काम करता है पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है अब पुलिस उनके अपराधिक इतिहास की भी जानकारी जुटा रही है जबकि उन दोनों का कहना है कि यह उनकी पहली घटना है।
‌‌ वरिष्ठ उप निरीक्षक नितेश शर्मा ने बताया कि 1 नवंबर को पंकज बंसल पुत्र राम गोपाल बंसल निवासी पुलिस चौकी खड़खड़ी ने कोतवाली ज्वालापुर में आकर तहरीर दी कि के शाम को वह अपनी पत्नी के साथ ज्वालापुर से दीपावली की खरीदारी करके स्कूटर से वापस अपने घर जा रहे थे जैसे ही वह सेक्टर 2 से आगे नेहरू युवा केंद्र के सामने पहुंचे तो पीछे से पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात युवकों ने पंकज बंसल की धर्मपत्नी के गले से चेन झपट ली और भगत सिंह चौक की तरफ भाग गए।

‘पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए घटनास्थल के आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए पुलिस टीम द्वारा रात भर चेकिंग अभियान चलाकर उपरोक्त घटना को गंभीरता और अगामी त्यौहार के सुरक्षात्मक दृष्टिगत पहलुओं को देखते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। इसी क्रम में 2 नवंबर 2021 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ज्वालापुर चंद्र चंद्राकर नैथानी के नेतृत्व में एसएसआई नितेश शर्मा, और उप निरीक्षक दीपक चौधरी,कांस्टेबल हेमंत,कृष्णा, देवेंद्र व गंभीर तोमर की पुलिस टीम द्वारा धीरवाली बैरियर के पास चेकिंग के दौरान घटना को अंजाम देने वाले दोनों नवयुवकों को मय सोने की चैन और घटना में प्रयुक्त यूके 08 ए एक्स 1556/ 220 पल्सर मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।

‘गिरफ्तार नव युवकों ने पूछताछ के दौरान अपने नाम विशाल कुमार सैनी पुत्र नरेश कुमार सैनी निवासी डोंसनी कोतवाली लक्सर हाल निवासी नवोदय नगर थाना सिडकुल हरिद्वार और नितिन पुत्र विक्रम निवासी ग्राम पीपलखेड़ा थाना ति हमतावी जिला मुजफ्फरनगर हाल निवासी नवोदय नगर सिडकुल हरिद्वार बताएं।

 

 

news