December 24, 2024

Pradhan Express

News Portal

पक्षों में देर रात हुआ जमकर पथराव ज्वालापुर पुलिस मौके पर

 

 

हरिद्वार । हरिद्वार के कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र धीरवाली में बीती देर रात पटाखे बजाने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और पथराव कर रहे लोगों को खदेड़ा, पुलिस द्वारा मामले की जानकारी ली गई तो पता चला कि पटाखे बजाने को लेकर आपस में बहस हुई थी जो देखते ही देखते इतनी बढ़ गई कि आपस में पथराव होने लगा।

 पुलिस की कार्यवाही के बाद मामला शांत करवा दिया गया था, साथ ही झगड़ा करने वाले दोनों पक्षों को कोतवाली ज्वालापुर बुलाया गया,आपको बतादे की जिस तरह से आपस में पथराव हुआ उसको देखते हुए यह मामला एक बड़ा मुद्दा भी बन सकता था, जिसमें कई लोग घायल भी हो सकते थे और किसी की जान तक भी जा सकती थी, लेकिन पुलिस प्रशासन की सतर्कता के चलते मामले को शांत करवा दिया गया।

news