ज्वालापुर-कोतवाली पुलिस द्वारा सट्टे की खाई वाड़ी करते एक व्यक्ति को सट्टा पर्ची व नगदी के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय समक्ष पेश किया।
‘पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में जुए एवं सट्टा कारोबारियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु कड़े निर्देश दिये गये हैं।
इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व स.पु.अ./पुलिस क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर के उक्त आदेशों के अनुपालन में में थाना क्षेत्रान्तर्गत जुए व सट्टे के कारोबार के सम्बन्ध में मिली सूचनाओं पर कड़ी कानूनी कार्यवाही करने के लिए प्रभारी निरीक्षक गंगनहर
द्वारा व0उप0निरी0 के साथ सभी चौकी/हल्का प्रभारियों की थाना क्षेत्र में नियुक्त चेतक पुलिस कर्मियों की टीमें गठित कर अभियान के रूप में कार्यवाही की जा रही है।
तथा सभी को
उपरोक्तानुसार उचित दिशा-निर्देश दिये गये है की सभी अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में जुए व सट्टे की
सूचना पर तत्काल कानूनी कार्यवाही करेंगे।
‘जिसके क्रम में चेतक- कर्मी कांस्टेबल महावीर और राजपाल ने गत रात्रि में सट्टा की खाईबाड़ी करते हुए मोहल्ला कैथवाडा तेलियान निवासी अनीश उर्फ सोनू पुत्र मोहम्मद रिजवान को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से सट्टा पर्ची व ₹1540 नगद प्राप्त हुए।
‘गिरफ्तार अभियुक्त को कोतवाली ज्वालापुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। इस संबंध में ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र में जुआ ओर सट्टा कारोबारियों के विरुद्ध अभियान आगे भी लगातार इसी प्रकार जारी रहेगा ।
More Stories
1 शातिर वाहन चोर चढा दून पुलिस के हत्थे
मायूस चेहरों पर मुस्कान बिखेरता ऑपरेशन स्माइल
Street Crime की घटना का 48 घंटे के अंदर पुलिस ने किया खुलासा