पुलिस ने विभिन्न आरोपों में फरार वांटेड तीन आरोपी किए गिरफ्तार
ज्वालापुर। कोतवाली पुलिस द्वारा चोरी,मारपीट अन्य घटनाओं में फरार चल रहे तीन वारंटियों को न्यायालय के आदेश पर गिरफ्तार कर न्यायालय समक्ष पेश किया।
‘न्यायालय द्वारा जारी की गई वारंटीयों की सूची में से चोरी, मारपीट व अन्य घटनाओं से संबंधित फरार चल रहे 3 वारंटीयों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा वांछित/वारंटियों की गिरफ्तारी के लिये अभियान चलाकर कार्यवाही के दिए गए निर्देशों के अनुपालन में तथा पुलिस अधीक्षक नगर व स.पु.अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर के आदेशों का पालन करते हुए प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर चंद्र चंद्राकर नैथानी के द्वारा व0उप निरी0 नितेश शर्मा के साथ एसआई दिलबर कंडारी, एसआई आनंद मेहरा तथा कांस्टेबल अमित गौड़, कुलानंद,कृष्णा, हेमंत की टीम द्वारा फरार वारंटीयों को गिरफ्तार किया गया।
, जिनके नाम शहरात पुत्र हाजी इसरार निवासी मोहल्ला नील खुदाना, राहुल राठौड़ पुत्र नरेश राठौड़ निवासी बकरा मार्केट कड़छ, जाकिर उर्फ छोटू पुत्र जाहिद निवासी अहबाब नगर ज्वालापुर है। पुलिस द्वारा तीनों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
‘इस संबंध में कोतवाली प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में वारंटी/वांछित अपराधियों के विरुद्ध अभियान आगे भी लगातार इसी प्रकार जारी रहेगा।
More Stories
1 शातिर वाहन चोर चढा दून पुलिस के हत्थे
मायूस चेहरों पर मुस्कान बिखेरता ऑपरेशन स्माइल
Street Crime की घटना का 48 घंटे के अंदर पुलिस ने किया खुलासा