January 15, 2026

Pradhan Express

News Portal

एटीएम बदलकर करते थे ठगी, चढ़े पुलिस के हत्थे

देहरादून। 08-09-21 को वादिनी श्रीमती तिव्वू देवी पत्नी सुभाष सिह निवासी रायपुर देहरादून द्वारा थाना रायपुर मे आकर एक प्रार्थना पत्र खुद के साथ केनरा बैंक एटीएम शिव मन्दिर के पास, रायपुर पर अज्ञात व्यक्तियो द्वारा धोखाधडी से एसबीआई बैंक का एटीएम कार्ड बदलकर वादिनी के खाते से 02 लाख 75 हजार रूपये निकाल लेने के सम्बन्ध मे दी, जिस पर थाना प्रभारी रायपुर द्वारा तत्काल मु0अ0सं0 500/21 धारा 420 भादवि0 पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ0निरी0 धनीराम पुरोहित चौकी प्रभारी बालावाला के द्वारा सम्पादित की जा रही है।

पुलिस टीम द्वारा की गई कार्यवाही

घटना के अनावरण हेतु श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गये, जिसके क्रम मे श्रीमती सरिता डोबाल, पुलिस अधीक्षक नगर एंव सुश्री पल्लवी त्यागी, क्षेत्राधिकारी नेहरूकलोनी देहरादून के निर्देशन मे थाना प्रभारी रायपुर द्वारा 02 अलग अलग टीमें गठित कर उनका नेतृत्व करते हुये घटनास्थल के आस पास लगे व अभियुक्तो को जाने वाले रूट तथा अंतिम पडाव तक कुल 195 सीसीटीवी कैमरो को चैक किया गया, जिसमे पुलिस टीम को 03 संदिग्ध व्यक्तियो का एक कार मे जाना प्रकाष में आया, अभियुक्तों के संबंध में पुलिस टीम द्वारा लगातार सुरागरसी-पतारसी व सर्विलांस के माध्यम से जानकारी की जा रही थी, इसी दौरान पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम से अभियुक्तगणों के दिल्ली व रोहतक हरियाणा में छिपे होने के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर एक टीम दिल्ली व एक टीम रोहतक हरियाणा के लिये रवाना की गयी।

दोनो टीमो द्वारा आपस मे तालमेल बनाकर दिनाक 09/11/2021 को पुलिस टीम द्वारा 03 अभियुक्तो संदीप, सोनू व विनोद को जिन्द रोड पीरबाबा मजार के पास रोहतक हरियाणा से गिरफ्तार किया गया, अभियुक्तगणों के कब्जे से एक कार स्विफ्ट न0: डीएल-04-एजेड-5750 मय 78 एटीएम कार्ड विभिन्न बैको के व 12000/- रू0 नगद एव 02 फर्जी नम्बर प्लेट बरामद किए गए । अभियुक्त गणो के कब्जे से वादिनी का एटीएम कार्ड व 12000/- नगद अभियोग से समबन्धित भी बरामद हुए।

अभियुक्तगणो द्वारा बताया गया कि आज हम रोहतक मे घटना करने के लिये निकले थे, अभियुक्त गणो के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। अभियुक्त गण को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

पूछताछ का विवरण अभियुक्त गणो द्वारा पूछताछ मे बताया कि हम तीनो आपस मे रिश्तेदार है। हम लोगो के द्वारा हिमाचल/हरियाणा/दिल्ली/उत्तराखण्ड व जम्मू कश्मीर राज्यो मे घूमकर सुनसान जगहो पर लगे एटीएम मे बुजुर्ग एव महिलाओ को पैसे निकालने मे मदद करने के बहाने उनका एटीएम कार्ड बदल देते हैं तथा उस एटीएम का इस्तेमाल कर दूसरे एटीएम से पैसे निकाल लेते है। चूंकि एटीएम मशीन से एक बार मे 20 हजार रूपये से ज्यादा नही निकलते है, जिस कारण हम बाकी पैसो की ऑनलाइन शॉपिंग कर लेते है। घटना करने के लिए हम स्विफ्ट गाडी का प्रयोग करते है, जिसमे घटना करते समय फर्जी नम्बर प्लेट लगा देते है व अपने मोबाईल फोन बन्द कर लेते है, जिससे पुलिस हमे ट्रेस न कर सकें एव घटना करने के उपरान्त गाड़ी में उसकी सही नम्बर प्लेट लगा देते हैं।

अभियुक्तगणांे के विरूद्ध अन्य राज्यों में भी कई अभियोग पंजीकृत हैं, जिनके सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।

नाम/ पता गिरफ्तार अभियुक्त

1- सोनू पुत्र सतवीर निवासी मौठे पोस्ट नासोद थाना हवि जिला रोहतक हरियाणा उम्र-28 वर्ष व्यवसाय- ड्राईवर ।
2- संदीप पुत्र वेदपाल निवासी ई 7/77 सुल्तान पुरी नोर्थ वेस्ट दिल्ली उम्र-35 वर्ष, व्यवसाय- ड्राईवर।
3- विनोद कुमार पुत्र रणधीर कुमार निवासी 66ए/2 गढी मौहल्ला नियार इन्द्रालोक कलोनी थाना सदर जिला रोहतक हरियाणा उम्र-38 वर्ष। व्यवसाय- परचून की दुकान ।

अभियुक्त गणो से माल बारमदगी का विवरण:

1- एक कार स्विफ्ट न0: डीएल-04-एजेड-5750,
2- एक फर्जी नम्बर प्लेट: डीएल-08 सी-ए एक्स-8356
3- एक पुलिन्दा 12000/- रू0 नगद (500 के 24 नोट) (अभियोग से संबंधित)
4- एक एटीएम एसबीआई बैंक कार्ड (वादिनी मुकदमा का)
5- एक पुलिन्दा 77 एटीएम कार्ड (विभिन्न बैको के)

news