अवैध स्मैक के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
ज्वालापुर। पुलिस के अथक प्रयास के बावजूद नशे के बढ़ते कारोबार पर लगाम लगाना संभव नहीं हो रहा है, उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर एंव स.पु.अ./ क्षेत्राधिकारी के निकट पर्येवेक्षण में कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र अन्तर्गत मुखबिर की सूचना पर कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र अंतर्गत चौकी बाजार प्रभारी उप निरीक्षक आनंद मेहरा, कांस्टेबल वीरेंद्र चौहान, रोहित,पूरन सिंह दानू नारकोटिक्स सेल की टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए लाल पुल के निकट बने अंडरपास से मनीष मित्तल पुत्र जय भगवान मित्तल निवासी कीर्तिपाल (कुत्तीमारान) गली मोहल्ला चौहान थाना कोतवाली के कब्जे से 8.24 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई।
पूछताछ के दौरान मनीष मित्तल ने पुलिस को बताया कि उसने यह स्मैक गांव गाडोवाली से खरीदी है। कोतवाली पुलिस ने मनीष के विरुध एन.डी.पी.एस. एक्ट की धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
‘कोतवाली प्रभारी ज्वालापुर चंद्र चंद्राकर नैथानी ने एक बार फिर नशे के कारोबारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार का नशा पनपने नहीं दिया जाएगा।दोषी कोई भी हो बख्शा नहीं जाएगा।उन्होंने कहां की नशे के कारोबारियों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा।
More Stories
1 शातिर वाहन चोर चढा दून पुलिस के हत्थे
मायूस चेहरों पर मुस्कान बिखेरता ऑपरेशन स्माइल
Street Crime की घटना का 48 घंटे के अंदर पुलिस ने किया खुलासा