December 24, 2024

Pradhan Express

News Portal

चैकिंग के दौरान विद्युत चोरी करते पये जाने पर बीस लोगों के विरुद्ध हुआ मुकदमा दर्ज

चैकिंग के दौरान विद्युत चोरी करते पये जाने पर बीस लोगों के विरुद्ध हुआ मुकदमा दर्ज

 

बहादराबाद बढ़ेडी राजपुताना तथा मूलदासपुर माजरा क्षेत्र थाना बहादराबाद के अन्तर्गत विद्युत चैकिंग के दौरान विद्युत चोरी करते हुए पकड़े गए बीस लोगों के विरुद्ध हुआ मुकदमा दर्ज जानकारी के मुताबिक अवर अभियंता पंकज गौतम विद्युत विभाग धनौरी के द्वारा किरपाल पुत्र मंगरू,मुनेश पुत्र मंगलू,पवन कुमार पुत्र कमल पाल,महावीर सिंह पुत्र मुल्लन,नरेन्द्र पुत्र शोभाराम,मनोज पुत्र ऋषिपाल,बह्रमपाल,चंकल पुत्र रामकिशन,मंजीत पुत्र मदन,लाला पुत्र देशराज,जगपाल पुत्र पूरण,संजय पुत्र सेम सिंह,मुनेश पुत्र मंगलू उपरोक्त सभी निवासी ग्राम मूलदासपुर माजरा एवं आलमगीर पुत्र आशिक

नूरहसन पुत्र नियाज हसन,पप्पू पुत्र तशकीन,राहुल पुत्र तसलीम,मुर्सलीन पुत्र गौहर,अब्दुल रहीम पुत्र नामालूम,अरशद अली पुत्र साबीर सभी निवासी बढ़ेडी राजपुताना के खिलाफ थाना हाजा बहादराबाद में विद्युत चोरी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत हुआ हैं।

news