थाना नागल प्रभारी चौ॰ बीनू सिंह को गस्त के दौरान एक बड़ी सफलता हाथ लगी । उन्होने एक चरस के नशा कारोवारी को चरस सहित गिरफ्तार किया यह नशा कारोबारी काफी समय से नौजवानो को चरस सप्लाई करके उनके जीवन को बर्बाद करने में लगा था। प्राप्त जानकारी अनुसार आपको बताते चले कि, थाना प्रभारी बीनूसिंह अपनी टीम उपनिरीक्षक इंद्रजीत सिंह ,हैड कांस्टेबल, जितेंद्र कुमार, कृष्णपाल सिंह के साथ आज प्रातः काल नोजली से बालाचौर जाने वाले रास्ते पर गस्त कर रहे थे कि अचानक पुलिस टीम की नजर एक झाड़ी में छूपे व्याक्ति पर पडी तो पुलिस ने शक होने पर उसे आवाज लगाई तो आवाज सुनते ही वह भाग खड़ा हुआ, परन्तु पुलिस ने उसका पिछा कर के उसे गिरफ्तार कर लिया।
उसकी तलाशी लेने पर उसके थेले से 250 ग्राम अवैध चरस बरामद हुयी। पुलिस द्वारा पूछ ताछ करने पर पता चला की अपराधी रिजवान पुत्र नवाब ग्राम नौजली का रहने वाला है । जो बहुत समय से युवको को चरस सप्लाई करके उनके जीवन को बर्बाद करने पर तुला था, जिसे समय रहते ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया
More Stories
26-27 अगस्त को मथुरा में भाकियू लोकशक्ति का राष्ट्रीय चिंतन शिविर का आयोजन
उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी के समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश सचिव बने मेहर चंद सिंघल
मिलेट्स’पौष्टिकता से भरपूर होने के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद : राज्यपाल