लक्सर । नगर क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद है,पिछले एक हफ्ते से लगातार हो रही चोरियों से नागरिकों में दहशत व्याप्त।पुलिस की रात्रि गश्त पर उठा रहे हैं सवाल।
पुलिस की पिकअप चौकी से मात्र पांच सात सौ मीटर की दूरी पर स्थित कॉलोनी गंगा विहार में 24 नवंबर की रात्रि को चोरों ने एक मोमबत्ती कारोबारी के घर पर उस वक्त हाथ साफ कर दिया जब व्यापारी अपने परिवार के साथ शादी समारोह में गया हुआ था।
‘चोर व्यापारी के घर से लाखों की नकदी,जेवरात के अतिरिक्त कीमती सामान भी चोरी कर ले गए।
‘गंगा विहार कॉलोनी निवासी विजय गोयल पुत्र जय भगवान गोयल 24 नवंबर की शाम को अपने घर पर ताला लगाकर किसी रिश्तेदार की शादी में गए थे,अगले दिन 25 नवंबर की शाम 7:00 बजे घर वापसी पर उन्होंने पाया कि उनके मेन गेट का ताला टूटा हुआ है। अज्ञात आशंका के चलते उन्होंने जैसे ही घर में के अंदर प्रवेश किया तो देखा कि कमरे के दरवाजे का ताला, अलमारियों का तालें टूटें हुए थे। और घर का सामान इधर- उधर बिखरा पड़ा था।
‘यह सब देख कर वह हक्का-बक्का रह गए।और तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की,विजय गोयल ने कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया।
‘व्यापारी विजय कुमार गोयल ने बताया कि वह 24 नवंबर की शाम को एक रिश्तेदार की शादी में गए थे घर पर कोई नहीं था,इस मौके का फायदा उठा कर चोरों ने घर में रखी लाखों रुपए की नगदी, जैंवर आदी पर हाथ साफ कर दिया।
नगर में चोरी की यह कोई पहली घटना नहीं है,बल्कि पिछले 1 हफ्ते के अंदर मोहल्ला शिवपुरी और केशव नगर में चोरों द्वारा चार-पांच घरों को पहले ही निशाना बनाया जा चुका है।शिवपुरी में हुई दो चोरियों में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी प्राप्त हुए लेकिन आज तक एक भी चोरी का खुलासा पुलिस करने में नाकाम रही इस बात को लेकर नागरिकों में जोश के साथ भय व्याप्त है। लोग अपने घरों में ताला बंद करके कहीं जाने से पहले हजार बार सोचते हैं कि कहीं चोरों का अगला निशाना वह तो नहीं।
नगर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर जब इस संबंध में पुलिस से पूछा गया तो उनका कहना है कि नगर क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं पर जांच जारी है। वही गंगा विहार कॉलोनी निवासी मोमबत्ती कारोबारी विजय कुमार के घर हुई चोरी की तहरीर प्राप्त हो गई है। उसी के आधार पर जांच कर,अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही आरंभ कर दी गई है।शीघ्र ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।
More Stories
1 शातिर वाहन चोर चढा दून पुलिस के हत्थे
मायूस चेहरों पर मुस्कान बिखेरता ऑपरेशन स्माइल
Street Crime की घटना का 48 घंटे के अंदर पुलिस ने किया खुलासा