एक अवैध खुखरी के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के निर्देशानुसार वर्तमान में जनपद में मादक पदार्थों/अवैध वस्तुओं की तस्करी एवं बिक्री व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर महोदय वक्षेत्राधिकारी नेहरू कालोनी महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक नेहरू कॉलोनी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा चौकी जोगीवाला क्षेत्र अंतर्गत चेकिंग/गस्त के दौरान रूपनगर बद्रीपुर खाली प्लॉट से एक अभियुक्त अहमद रजा पुत्र Mohammad Arif निवासी- बहादुरगंज जिला किशनगंज बिहार हाल पता माजरी माफी मोहकमपुर, थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून को एक अवैध खुखरी के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना नेहरू कॉलोनी में धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है, अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
नाम पता अभियुक्त :
अहमद रजा पुत्र मोहम्मद आरिफ निवासी बहादुरगंज जिला किशनगंज बिहार हाल पता माजरी माफी, थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून, उम्र 21वर्ष।
पुलिस टीम
1—–का0 221 मोहित शर्मा। 2—-कां0 1626 प्रीतम बंगारी
More Stories
1 शातिर वाहन चोर चढा दून पुलिस के हत्थे
मायूस चेहरों पर मुस्कान बिखेरता ऑपरेशन स्माइल
Street Crime की घटना का 48 घंटे के अंदर पुलिस ने किया खुलासा