ऋषिकेश। सुपरहिट फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ में अपने अभिनय से धमाल मचाने वाले दक्षिण भारत के सुपर स्टार अल्लू अर्जुन उत्तराखंड की वादियों में पहुंचे हैं। गुरुवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर वह पहुंचे तो प्रशंसकों ने उन्हें पहचान लिया। उन्होंने प्रशंसकों के साथ फोटो भी खिंचवाई। अल्लू अर्जुन नरेंद्र नगर स्थित होटल आनंदा में ठहरे हैं।
कुछ दिन आराम करने उत्तराखंड की वादियों में पहुंचे अल्लू अर्जुन
अल्लू अर्जुन फिल्मी दुनिया की चकाचौंध से दूर कुछ दिन आराम करने उत्तराखंड की वादियों में पहुंचे हैं। गुरुवार को वह जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। काली पैंट और काली टीशर्ट और काला मास्क लगाएं इस अभिनेता को वहां मौजूद कुछ प्रशंसकों ने पहचान लिया। कारोबारी नितिन पुंडीर ने उन्हें गुलदस्ता भेंट किया जिसको उन्होंने अभिवादन के साथ स्वीकार किया। अल्लू अर्जुन अपने एक साथी के साथ उत्तराखंड पहुंचे हैं।
More Stories
पति से अच्छा सपोर्ट मिलता है: काजल अग्रवाल
अगले महीने आएगी अजय देवगन की डेब्यू वेब सीरीज
लाखों फॉलोअर्स बन गये जाह्नवी के