January 15, 2026

Pradhan Express

News Portal

एक हत्या से फिर दहल उठा रुद्रपुर

एक बार फिर रुद्रपुर चर्चाओं में है। हमेशा ही आपराधिक घटनाओं के लिए चर्चा में रहने वाला रुद्रपुर फिर एक हत्या से दहल उठा है। रुद्रपुर में आहूजा धर्मशाला में शादी में आए रामपुर के एक युवक की पुरानी रंजिश में चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। हत्याकांड की सूचना पुलिस को मिली तो देर रात पुलिस प्रशासन में हडक़ंप मच गया। सूचना पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही हत्यारोपी फरार हो गए।

फिलहाल पुलिस और एसओजी की टीम हत्यारोपियों की तलाश में जुटी है।
पुलिस अनुसार रविवार रात रुद्रपुर में मुख्य बाजार स्थित आहूजा धर्मशाला में विवाह था। बताया जा रहा है कि संजय पाल पुत्र नंद राम 19 वर्षीय निवासी मिलक रामपुर भी अपने भाई और बहनोई के साथ आया हुआ था। देर रात एक से दो बजे के बीच तीन-चार युवकों से संजय पाल का पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद युवकों ने उस पर हमला कर दिया। इस दौरान युवकों ने चाकू से उस पर कई वार कर दिये। जिससे उसकी मौत हो गई। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी फरार हो गये।

news