December 24, 2024

Pradhan Express

News Portal

अल्मोड़ा से नैनीताल टैक्सी बुक कराने के बाद चालक को मौत के घाट उतार दिया गया

अल्मोड़ा।अल्मोड़ा से नैनीताल टैक्सी बुक कराने के बाद चालक को मौत के घाट उतार दिया गया। शव बरामद होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। चालक का शव नैनीताल अल्मोड़ा मार्ग के बीच चकरपुर क्षेत्र में बरामद किया गया है। परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अल्मोड़ा जिले के ग्राम काछुला पोस्ट ऑफिस धौलछीना निवासी 34 वर्षीय देवेंद्र सिंह बिष्ट पुत्र स्वर्गीय मदन सिंह बिष्ट का अल्मोड़ा में रेस्टोरेंट है। उनके पास कामर्शियल यूज की एक इनोवा कार भी है। इसे वह टैक्सी के रूप में खुद संचालित करता था।

मृतक के भाई नंदन सिंह बिष्ट ने पुलिस को बताया कि, 05 मार्च को वह अल्मोड़ा से नैनीताल बुकिंग के लिए निकला था। इसके बाद वह यहां कैसे पहुंचा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है। आज सोमवार को चकरपुर से बनबसा के जंगल में राजमार्ग किनारे उसकी इनोवा कार खड़ी मिली। जबकि उसका शव नीचे खाई में मिला।

news