April 19, 2025

Pradhan Express

News Portal

पुलिस ने 05 महिलायें व 01 पुरूष को चोरी के माल के साथ किया गिरफ्तार

देहरादून। रायवाला पुलिस ने 08 घंटो में किया राष्ट्रीय राजमार्ग के पुलों के स्टील गाडरों मे लगी क्रास ब्रेसिंग को चोरी करने वाले 06 अपराधियों को गिरफ्तार। अभियुक्तगणों मे 05 महिलायें व 01 पुरूष शामिल।

थानाध्यक्ष रायवाला भुवन चंद्र पुजारी द्वारा छिद्दरवाला क्षेत्र के पुलों में हुई एंगलों की चोरी की घटना के अनावरण हेतु रायवाला पुलिस को उचित दिशा निर्देश दिये गए।

अभियुक्तो से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया हमारे द्वारा सोंगनदी , हाथी पुल ,तीन पानी पुल कई जगहों से नवनिर्मित पुलों के एंगल ,कनैक्टिंग एम0 एस0 प्लेट व क्रास ब्रैजिंग चोरी किये जाते है । और फिर इन्हें बेचकर हम पैसे ले लेते है । उस घटना में एंगल अर्जुन उर्फ राजेश पुत्र बुद्ध साहनी निवासी केशवपुरी बस्ती थाना डोईवाला दे0दून ने सांग नदी व हाथी पुल से खोलकर जंगल मे छिपाई थी। जो इन एंगलों को लेने के लिये आने वाला है।

news