भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के पदाधिकारियों के साथ बैठक
आज भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के पदाधिकारियों की बैठक राणा फार्म हाउस मढ़ती में मानवीर राणा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
जिसमे आज जिला अध्यक्ष के चयन पर चर्चा की गई जिसमें आज सर्वसम्मति से ठाठ सिंह राणा को कार्यवाहक जिला अध्यक्ष घोषित किया गया।
उसके बाद संगठन विस्तार पर चर्चा की गई।
अंत मे आज की मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे मानवीर राणा जी ने बधाई देते हुए मीटिंग का समापन किया।
आज की मीटिंग में आज भीम राणा(तहसील अध्यक्ष),सोनी राणा (जिला प्रभारी),मानवीर राणा (हिमाचल प्रभारी),ठाठ सिंह राणा(कार्यवाहक जिला अध्यक्ष), जगराम,मुसारिक,राव परवेज,समय सिंह नोटियाल,राहुल खारी (युवा जिला अध्यक्ष),आदिल चौधरी आदि उपस्थित रहे।
More Stories
26-27 अगस्त को मथुरा में भाकियू लोकशक्ति का राष्ट्रीय चिंतन शिविर का आयोजन
उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी के समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश सचिव बने मेहर चंद सिंघल
मिलेट्स’पौष्टिकता से भरपूर होने के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद : राज्यपाल