January 15, 2026

Pradhan Express

News Portal

भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के पदाधिकारियों के साथ बैठक

भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के पदाधिकारियों के साथ बैठक

 

आज भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के पदाधिकारियों की बैठक राणा फार्म हाउस मढ़ती में मानवीर राणा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
जिसमे आज जिला अध्यक्ष के चयन पर चर्चा की गई जिसमें आज सर्वसम्मति से ठाठ सिंह राणा को कार्यवाहक जिला अध्यक्ष घोषित किया गया।
उसके बाद संगठन विस्तार पर चर्चा की गई।

अंत मे आज की मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे मानवीर राणा जी ने बधाई देते हुए मीटिंग का समापन किया।
आज की मीटिंग में आज भीम राणा(तहसील अध्यक्ष),सोनी राणा (जिला प्रभारी),मानवीर राणा (हिमाचल प्रभारी),ठाठ सिंह राणा(कार्यवाहक जिला अध्यक्ष), जगराम,मुसारिक,राव परवेज,समय सिंह नोटियाल,राहुल खारी (युवा जिला अध्यक्ष),आदिल चौधरी आदि उपस्थित रहे।

news