December 24, 2024

Pradhan Express

News Portal

टाइगर 3 में पाकिस्तानी एजेंट की भूमिका में नजर आएंगे इमरान हाशमी…

टाइगर 3 में पाकिस्तानी एजेंट की भूमिका में नजर आएंगे इमरान हाशमी...

टाइगर 3 में पाकिस्तानी एजेंट की भूमिका में नजर आएंगे इमरान हाशमी...

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सलमान खान लोकप्रियता के मामले में काफी आगे नजर आते हैं। सलमान अपने स्टाइल और लुक की वजह से लाइम लाइट में बने रहते हैं। इस साल वह अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म टाइगर 3 को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। अब जानकरी सामने आ रही है कि सलमान की इस फिल्म में इमरान हाशमी एक पाकिस्तानी एजेंट के किरदार में नजर आ सकते हैं। इमरान फिल्म में सलमान के साथ कड़ा मुकाबला करते हुए नजर आएंगे।

रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान सलमान की टाइगर 3 में एक पाकिस्तानी एजेंट की भूमिका में नजर आएंगे। एक सूत्र ने कहा, इमरान इस फिल्म में पाकिस्तानी एजेंट का किरदार निभाएंगे। सलमान द्वारा निभाए गए रॉ एजेंट के किरदार के विपरीत इमरान भी खुफिया एजेंट की भूमिका में दिखेंगे। यह निश्चित रूप से टाइगर वर्सेज टाइगर की लड़ाई होगी। इमरान का कैरेक्टर काफी स्मार्ट होगा और उनका लुक अभी तक के निभाए किरदार से अलग होगा।

फिल्म टाइगर 3 में इमरान के पाकिस्तानी आईएसआई एजेंट के किरदार का नाम भी टाइगर होगा। इस किरदार के हिसाब से खुद को ढालने के लिए इमरान को अपनी शारीरिक संरचना में बदलाव लाना होगा। खबरों की मानें तो इमरान इस फिल्म में सिक्स पैक एब्स में नजर आ सकते हैं। सलमान के साथ उनका फिल्म में शर्टलेस फाइट सीच्ेंस है। फिल्म की कहानी रूस, ऑस्ट्रिया और फ्रांस ट्रैवल करती हुई दिखाई देगी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग जून के मध्य में शुरू हो सकती है। बताया जा रहा है कि निर्माता आदित्य चोपड़ा ने पश्चिमी देशों के कुछ हिस्सों को शूटिंग के लिए बुक किया है। यूरोपीय देशों में फिल्म की शूटिंग के लिए एक मैराथन शेड्यूल तैयार किया गया है। इसके कुछ लोकेशंस पर पहले एक था टाइगर की शूटिंग की गई थी। रणवीर शौरी फिल्म के पहले भाग में नजर आए थे। वह टाइगर 3 से वापसी करेंगे।
इस फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है।

 

सलमान इस फिल्म में एक रॉ एजेंट अविनाश सिंह राठौर की भूमिका में दिखेंगे। कैटरीना को फिल्म में फिर से जोया की भूमिका में देखा जाएगा। एक बार फिर से प्रशंसकों को फिल्म में कैटरीना और सलमान की अच्छी केमिस्ट्री देखने को मिल सकती है। टाइगर फ्रेंचाइजी की अन्य फिल्मों के अलावा इन दोनों हस्तियों को 2019 में रिलीज हुई फिल्म भारत में भी एक साथ देखा गया था।

टाइगर फ्रेंचाइजी की बात करें तो फिल्म एक था टाइगर इसका पहला भाग था, जो 2012 में कबीर खान के निर्देशन में रिलीज हुआ था। फिल्म को दर्शकों ने काफी सराहा था और इसे बॉक्स ऑफिस पर बिजनेस के मामले में भी काफी सफलता मिली थी। इसकी फिल्म सीच्ल टाइगर जिंदा है 2017 में देशभर में रिलीज की गई थी। अली अब्बास जफर की इस फिल्म में कैटरीना, सलमान के साथ मुख्य भूमिका में दिखी थीं।

news