एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट उन दिनों के बारे में सार्वजनिक रूप से बात की है, जब उन्हें कास्टिंग काउच का एक अप्रिय अनुभव हुआ था. इसने उन्हें एक ऐसी फिल्म से दूर कर दिया था, जिसमें उन्हें फिल्म इंडस्ट्री के एक बड़े स्टार और बड़े प्रोड्यूसर के साथ काम करने का अवसर मिल रहा था. मां बनने जा रहीं किश्वर ने अपने पति सुयश राय की खुशी के बारे में भी बताया, जब उन्हें पता चला कि वे प्रग्नेंट हैं.
किश्वर मर्चेंट ने कास्टिंग काउच के बारे में बहुत ही चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि कैसे उन्हें एक बार कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था. किश्वर मर्चेंट ने कहा कि उन्हें हीरो के साथ सोने के लिए कहा गया था. उन्होंने यह भी बताया कि वे हीरो और प्रोड्यूसर फिल्म इंडस्ट्री के बड़े नाम थे.
किश्वर मर्चेंट ने फिल्म ‘हम तुम’ और ‘भेजा फ्राई 2’ में काम किया है. उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी कास्टिंग काउच को फेस किया है तो उन्होंने कहा कि, ‘हां, मुझे एक बार इसका अनुभव हुआ है. यह सामने आया जब मैं एक मीटिंग के लिए गई थी. मेरी मां भी उस वक्त मेरे साथ थीं.
मर्चेंट ने बताया कि, ‘उन्होंने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया और वहां से चली आईं. मैं यह नहीं कहूंगी कि यह बहुत होता है या यह नॉर्मल बात है. इंडस्ट्री बदनाम है, लेकिन हर इंडस्ट्री में यह चीज होती है. उन्होंने एक्टर और प्रोड्यूसर का नाम नहीं बताया, लेकिन इतना जरूर कहा कि वे फिल्म इंडस्ट्री के बड़े नाम हैं.
क्या कास्टिंग काउच के उस अप्रिय अनुभव ने आपको फिल्मों से दूर रखा? इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि, नहीं, मैं अपने काम पर बहुत केंद्रित थी. जैसा कि मैंने आपको बताया, मेरा झुकाव टीवी की ओर अधिक था. मुझे क्वालिटी और क्वांटिटी में काम मिलता रहा. जिस तरह से मेरा करियर आकार ले रहा है उससे मैं बहुत खुश हूं.
किश्वर ने अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में कहा कि, उनकी मां बच्चे को लेकर उनके पीछे ही पड़ी हुई थी. एक्ट्रेस ने कहा, ‘मां चाहती थी कि मेरा बेबी हो. कंसीव करने से एक हफ्ते पहले उन्होंने मुझे अपने एग्स फ्रीज करने को भी कहा था.’
इसके बाद सेट पर वापसी करने के बारे में किश्वर मर्चंट ने कहा कि, ‘40 साल की उम्र में प्रेग्नेंट होने की उन्हें भी खुशी है. मैं सेट पर वापसी के लिए एक साल लूंगी. मेरे पास घर पर अच्छी व्यवस्था है. यदि मेरा कैरेक्टर बहुत अच्छा हुआ तो हो मैं जल्दी वापस आ जाऊंगीं. आगे क्या होता है, देखते हैं.’
किश्वर बोलीं, ‘जब मैं प्रेंग्नेंट हुई तो हमें आश्चर्य हुआ क्योंकि हमने बच्चे की योजना नहीं बनाई थी. दरअसल, मुझे कुछ दिनों से एनर्जी की कमी महसूस हो रही थी. मैंने अपने पति सुयश राय से कहा कि मुझे लगता है कि कुछ गड़बड़ है और हमें शायद प्रेंग्नेंसी टेस्ट करना चाहिए. उसने मेरी तरफ देखा और कहा- क्या आपको यकीन है? मैंने कहा: हां, चलो टेस्ट करते हैं, ‘पता तो चल जाएगा!’ टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद हम दोनों के फेस का पहला रिएक्शन था ‘ह्वाट!’, लेकिन रातों-रात हम ऐसे तैयार हो गए जैसे हम पैरेंट्स बनना चाह रहे हों.’
००
News Portal
More Stories
मुख्यमंत्री ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास
एसएसपी देहरादून के निर्देशन में दून पुलिस द्वारा लगातार चलाया जा रहा अभियान
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद परिवहन निगम अलर्ट मोड पर कर रहा है बसों का प्रबंधन