लखनऊ । उत्तरप्रदेश में रोजगार देने की रफ्तार कोरोना संकटकाल में जारी रही है। जबकि दिल्ली, बंगाल, राजस्थान यूपी से इस मामले में बहुत पीछे हैं। इसकी जानकारी सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) के ताजा सर्वे में दी गई है। इसका दावा करते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि कोरोनाकाल में भी यूपी में रोजगार देने का सिलसिला जारी रहा। सीएमआईई के ताजा आंकडों के उप्र में बेरोजगारी दर 6.9 फीसदी दर्ज की गई है। जो मार्च 2017 के मुकाबले लगभग तीन गुना कम है।
रिपोर्ट के मुताबिक रोजगार उपलब्ध कराने के मामले में दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, केरल और तमिलनाडु, जैसे राज्यों के मुकाबले यूपी काफी आगे रहा हैं। कोरोना से जंग के साथ बेरोजगारी के साथ यूपी की लड़ाई चलती रही। आंकड़ो के मुताबिक, योगी सरकार ने पिछले 4 साल में युवाओं को 4 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां देने का रिकार्ड बनाया है।
सीएमआईई की मई महीने की रिपोर्ट बताती है, कि राजस्थान में बेरोजगारी दर का आंकड़ा 27.6 फीसदी है, जबकि राजधानी दिल्ली की स्थिति रोजगार के लिहाज से बेहद खराब है। दिल्ली की बेरोजगारी दर 45.6 दर्ज की गई है, बंगाल में 19.3, तमिलनाडु में 28.0, पंजाब में 8.8, झारखंड में बेरोजगारी दर 16.0, छत्तीसगढ़ में 8.3,केरल में 23.5, और आंध्रप्रदेश में 13.5 फीसदी है। देश की सबसे ज्यादा आबादी वाले यूपी में बेरोजगारी की दर महज 6.9 फीसदी है। मार्च 2017 में जब सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य की सत्ता संभाली थी तब प्रदेश में बेरोजगारी दर का आंकड़ा 17.5 फीसदी था जो मौजूदा बेरोजगारी दर के मुकाबले करीब तीन गुना है।
गौरतलब है कि लगातार उद्योग और व्यापार बढ़ा रही प्रदेश की योगी सरकार ने मार्च 2021 में 4.1 फीसदी के बेरोजगारी दर के न्यूनतम आंकड़े तक पहुंचा दिया था। मिशन रोजगार के अन्तर्गत विभिन्न विभागों, संस्थाओं एवं निगमों आदि के माध्यम से प्रदेश के लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। 4 लाख से अधिक लोगों को सरकारी नौकरी से जोड़ने के साथ ही 15 लाख से अधिक लोगों को निजी क्षेत्र में तथा लगभग 1.5 करोड़ लोगों को स्वरोजगार से जोड़ा है।
News Portal
More Stories
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय रेल मंत्री से की मुलाकात, टनकपुर से बालाजी तक नई रेल सेवा प्रारम्भ करने का किया अनुरोध
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने की प्रधानमंत्री से मुलाकात
नए वर्ष की सभी देश व प्रदेश वासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं : विकास गर्ग