January 15, 2026

Pradhan Express

News Portal

केकेआर के कप्तान बन सकते हैं कार्तिक

नई दिल्‍ली। विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को यूएई में होने वाले आईपीएल 14 के बचे हुए सत्र में एक बार फिर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का कप्तान बनाया जा सकता है। आईपीएल के बचे हुए मुकाबले सितंबर के मध्य में संयुक्त अरब अमीरात में होने हैं। वहीं इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के मैनेजिंग डायरेक्‍टर एश्‍ले जाइल्स ने पहले ही कह दिया था कि उनके खिलाड़ी अपने व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए आईपीएल के बचे हुए सत्र में नहीं खेलेंगे। ऐसे में केकेआर एक बार फिर कप्तानी की जिम्मेदारी कार्तिक को सौंपना चाहता है।
वहीं इससे पहले गौतम गंभीर के दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स में जाने के बाद कार्तिक को केकेआर का कप्‍तान बनाया गया था पर तीन सत्र में वह अच्छे परिणाम नहीं दे पाये जबकि यूएई में हुए 2020 के आईपीएल सत्र में टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं होने के कारण बीच में ही कार्तिक की जगह ऑयन मॉर्गन को केकेआर का कप्तान बनाया गया था। कार्तिक ने हालांकि कहा था कि जब भी जरुरत पड़ेगी वह कप्तानी संभालने के लिए तैयार हैं। उन्‍होंने कहा कि अभी आईपीएल में 3 महीने बाकी हैं। अब से सितंबर तक बहुत कुछ बदल सकता है पर यदि मुझे कप्‍तानी करने के लिए कहा गया तो मैं इसके लिए तैयार रहूंगा।

news