December 23, 2024

Pradhan Express

News Portal

इंग्लैंड को 4-0 से हरायेगी इंडिया: गावस्कर

नई दिल्ली। महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले दावा किया है कि टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की जीत होगी। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया सीरीज में इंग्लैंड को 4-0 से रौंदेगी। गावस्कर ने अपने दावे के पीछे एक खास तर्क भी दिया है। सुनील गावस्कर ने कहा, भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज चौंपियनशिप के 6 हफ्ते बाद होगा। मेरा मानना है कि टीम इंडिया इंग्लैंड को 4-0 से हरा देगी।
इंग्लैंड की पिचों पर ड्यूक गेंद काफी ज्यादा स्विंग होती हैं। सुनील गावस्कर ने कहा कि इंग्लैंड जरूर पिच पर ज्यादा घास छोड़ेगा। बता दें इंग्लैंड जब भारत आया था तो उसे काफी ज्यादा टर्न होने वाली पिच मिली थी जिसके बाद कई लोगों ने उसपर सवाल खड़े किये थे। ऐसे में अब इंग्लैंड में टीम इंडिया के लिए हरी पिच बनाई जा सकती है। इंग्लैंड में भारत का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है। टीम इंडिया साल 2007 के बाद से इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है। 2011 में वो 0-4 से हारकर लौटी। इसके बाद 2014 में वो 1-3 से हारी और 2018 में उसे 1-4 से टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी। भारत ने इंग्लैंड में 62 में से महज 7 ही टेस्ट मैच जीते हैं, 34 में उसे हार मिली है और 21 ड्रॉ रहे हैं। बता दें भारतीय टीम गुरुवार को साउथैंप्टन पहुंच चुकी है और वो 3 दिन के सख्त क्वारंटीन में है।

news