रुद्रपुर। उधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर मलिक कॉलोनी में एक सौतेले पिता पर अपनी पांच साल की बच्ची के शरीर में पैन घोपकर घाव करने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच शुरू करते हुए बच्ची का मेडिकल भी करवाया। बताया जा रहा है कि पांच साल की बेटी के साथ सौतेला पिता पिछले छह माह से क्रूरता कर रहा था और पत्नी को डरा-धमकाकर मामले को दबाता रहा। जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम फेसबुक पर पांच साल की बच्ची के जख्मी चेहरे और शरीर पर अनगिनत घाव के साथ एक फोटो वायरल हुई थी।
पोस्ट पर शहर के एक युवा व्यापारी सोनू खुराना व दोस्तों की नजर पड़ी। तो युवकों ने देर रात तक फेसबुक पोस्ट की खोजबीन शुरू कर दी। रविवार की सुबह छह बजे पता चला कि पोस्ट में दिखने वाली बच्ची और बच्ची का सौतेला पिता योगेश पांडे उर्फ चड्ढा मलिक कॉलोनी का रहने वाला है। इसके बाद युवकों ने आरोपी के घर में घुसकर पिता को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पोस्ट का हवाला देते हुए कार्रवाई की मांग की। पूरा मामला सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और सीओ अमित कुमार पुलिस बल के साथ आदर्श कालोनी पुलिस चौकी पहुंचे। जहां उन्होंने आरोपी पिता योगेश को हिरासत में ले लिया है। पुलिस जांच में पता चला कि बच्ची के शरीर पर पैन से सैकड़ों घाव देकर प्रताडि़त किया जा रहा था और सौतेले पिता ने बबर्रता की सारी हदे पार कर दी थी। हिरासत में लेने के दौरान आरोपी पिता नशे में धुत मिला। पुलिस ने आरोपी और पीडि़त बच्ची का मेडिकल परीक्षण भी करवाया। उधर एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि मामले की जांच के लिए पुलिस की एक टीम को बच्ची के मामा के घर गूलरभोज भेज दिया गया है। वहीं मेडिकल रिपोर्ट और बच्ची के बयानों के आधार के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है। वहीं पुलिस तहरीर आने का इंतजार कर रही है। जांच के बाद आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।
पांच साल की बच्ची के शरीर में पैन घोपकर घाव देने वाले प्रकरण में पता चला कि बच्ची की मां का वर्ष 2018 में अपने पहले पति राजीव कुमार निवासी शारदा कालोनी से तलाक हुआ था। तलाक के दौरान मां अपनी दोनों बेटियों के साथ दूसरे पति योगेश पांडे के साथ रहने लगी। बताया जा रहा है कि शादी के एक साल तक सब ठीक-ठाक रहा, लेकिन अचानक योगेश का खौफनाक चेहरा उस वक्त देखने को मिला जब उसने अपनी दोनों सौतेली बेटियों को प्रताडि़त करने लगा। बताया जा रहा है कि बच्चियों की मां का दूसरा पति शराबी व शराब का धंधा करता है, लेकिन बेटियों की परवरिश की खातिर वह पति का जुल्म सहती रही।
News Portal
More Stories
मुख्यमंत्री ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास
एसएसपी देहरादून के निर्देशन में दून पुलिस द्वारा लगातार चलाया जा रहा अभियान
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद परिवहन निगम अलर्ट मोड पर कर रहा है बसों का प्रबंधन