January 15, 2026

Pradhan Express

News Portal

जीवन से खिलवाड़, उपयोग ग्लब्सों का इस्तेमाल

धारचूला। जिलाधिकारी पिथौरागढ़ ने उपजिला चिकित्सालय धारचूला का पिछले दिनों औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी पिथौरागढ़ आनन्द स्वरूप ने उपयोग किये और खून लगे और उपयोग किये ग्लव्स से कार्य होता हुआ पकडा था। जिसमें जिलाधिकारी ने संज्ञान लिया और 2300 बॉक्स जो धारचूला अस्पताल को मिले थे वो बॉक्स आज समय एक बजे लगभग सीज किए गये। मुकदमा उक्त फर्म एसके इन्टर प्राइजेज 48 शारदा निकेतन प्रीतमपुरा नई दिल्ली के खिलाफ धारा 409, 420, 51बी के तहत कोतवाली धारचूला में आज दर्ज किया गया। मुकदमा और सीज की कार्यवाही में उपजिलाधिकारी धारचूला अनिल कुमार शुक्ला, डाक्टर महेन्द्र जायसवाल, फार्मासिस्ट बोनाल एवं स्वयं कोतवाल प्रभात कुमार उपस्थित रहे। विवेचना कोतवाल प्रभात कुमार थानाध्यक्ष धारचूला करेंगे। प्रभात कुमार ने बताया कि उक्त फर्म के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज होगया है। अब विवेचना में सत्य निकाल कर आयेगा कि उक्त फर्म के साथ और कौन लोग शामिल हैं।

news