December 23, 2024

Pradhan Express

News Portal

धारदार हथियार से युवक पर हमला

रूड़की। रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के बंगहेड़ी गाँव में पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया जिसमें आधा दर्जन दबंगों ने एक युवक पर लाठी डंडो व धारदार हथियारों से हमला कर दिया जिसमें युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया।
आरोप है कि रुड़की के बंगहेड़ी महावतपुर में पीडि़त शावेज सेफ अली के पास अपने पैसे लेने गया था तो वही दोनों में पैसे लेनदेन को लेकर कहासुनी हो गई। शावेज का आरोप है कि सेफ अली ने आधा दर्जन युवकों के साथ मिलकर लाठी डंडो व धारदार हथियारों से हमला कर दिया जिसमें शावेज की गर्दन में किसी धारदार हथियार लगने से वो लहूलुहान हो गया जिसके बाद आरोपी पीडि़त को मौके से छोड़कर फरार हो गए। पीडि़त परिवार ने सिविल लाइन कोतवाली में तहरीर देकर पुलिस से कार्यवाही की मांग की है फिलहाल पीडि़त को रुड़की के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है।

news