December 25, 2024

Pradhan Express

News Portal

कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट 2021 : ब्राजील ने वेनेजुएला को 3-0 से हराया

ब्राजीलिया। ब्राजील की टीम ने कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट 2021 के पहले मुकाबले में वेनेजुएला पर 3-0 से शानदार जीत दर्ज की है। इसी के साथ ही ब्राजील ने टूर्नामेंट के ग्रुप बी में बढ़त बना ली। ब्राजील अब 17 जून को पेरू से खेलेगा जबकि वेनेजुएला का सामना कोलंबिया से होगा। कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट पहले अर्जेंटीना और कोलंबिया में आयोजित होना था पर पिछले साल कोरोना महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। वहीं दक्षिण अमेरिकी फुटबॉल परिसंघ ने कोलंबिया में हो रहे विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए उससे मेजबानी को वापस लेकर इसे ब्राजील को सौंप दिया था। एक सह मेजबान अर्जेंटीना भी कोरोना संक्रमण फैलने के बाद मेजबानी की दौड़ से बाहर हो गया था।
इससे पहले कई समूहों ने कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए ब्राजील में होने वाले इस टूर्नामेंट को रोकने को कहा था पर इसके बाद भी यह तय समय पर शुरु हुआ। कोपा अमेरिका टूर्नामेंट ब्राजील के रियो डी जनेरियो, गोआइस, माटो ग्रोसो और फेडरल डिस्ट्रिक्ट में खेला जाएगा, इसका खिताबी मुकाबला रियो डी जनेरियो के माराकाना स्टेडियम में 10 जुलाई को खेला जाएगा।

news