December 24, 2024

Pradhan Express

News Portal

बेरोजगार संघ की मांग पर बोले धन सिंह.. लोक सेवा आयोग की परीक्षा से पहले यूसैट की होगी परीक्षा

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मांगों को लेकर आज (शुक्रवार) कैबिनेट मंत्री डाॅ धन सिंह रावत से मुलाकात की और मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा।

बेरोजगार संघ ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में 2016 के बाद से यूसैट (USET) की परीक्षा आयोजित नहीं की गई, जिस कारण आने वाली असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती में प्रदेश के हजारों अभ्यर्थी आवेदन करने से वंचित हो रहे हैं, यह युवाओं के साथ छलावा है। प्रतिनिधि मंडल ने को-ऑपरेटिव बैंक के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती परीक्षा व स्टाफ नर्स भर्ती जल्द शुरू करवाने की मांग मंत्री के समक्ष रखी गई।

मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया है कि लोक सेवा आयोग की परीक्षा से पहले यूसैट की परीक्षा आयोजित कर दी जाएगी। स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा नई तिथि निर्धारित कर दी जाएगी।

प्रतिनिधि मंडल में बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार, पवन नौटियाल, विशाल, संदीप आदि शामिल थे।

news